Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. एस्कॉर्ट् के ट्रैक्टरों की बिक्री अक्टूबर में 1.6 प्रतिशत बढ़ी

एस्कॉर्ट् के ट्रैक्टरों की बिक्री अक्टूबर में 1.6 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट लिमिटेड की ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर महीने में 1.6 प्रतिशत बढ़कर 13,353 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Written by: India TV Business Desk
Published : November 01, 2019 12:25 IST
Escorts Tractors

Escorts Tractors

नयी दिल्ली। कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट लिमिटेड की ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर महीने में 1.6 प्रतिशत बढ़कर 13,353 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 13,140 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।

एस्कॉर्ट लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 13,034 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में उसने 12,867 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में उसने 319 इकाइयों का निर्यात किया। एक साल पहले के इसी महीने में यह आंकड़ा 273 वाहन था। इस दौरान, बिक्री में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 9 प्रतिशत गिरी 

बजाज ऑटो लिमिटेड की अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरकर 4,63,208 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 2,78,776 वाहन रही। अक्टूबर 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं। इस दौरान, घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत गिरकर 2,42,516 इकाइयों पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने 2,81,582 इकाइयों पर थी। 

कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 36,260 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में उसने 38,360 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान, बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने कहा कि वाहनों के निर्यात में भी कमी आई है। अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा। एक साल पहले की इसी महीने उसने 1,86,757 वाहनों का निर्यात किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement