Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. किसानों के लिए आई बुरी खबर, Escorts ने की अप्रैल से ट्रैक्‍टर के दाम बढ़ाने की घोषणा

किसानों के लिए आई बुरी खबर, Escorts ने की अप्रैल से ट्रैक्‍टर के दाम बढ़ाने की घोषणा

एस्कॉर्ट्स लि. ने कहा कि कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसके प्रभाव को कम करने के लिए कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 24, 2021 19:12 IST
Escorts to increase tractor prices from April- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Escorts to increase tractor prices from April

नई दिल्‍ली। एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की इकई एस्‍कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (Escorts Ltd) ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने से ट्रैक्टर के दाम बढ़ाएगी। एस्कॉर्ट्स लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसके प्रभाव को कम करने के लिए  कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है।

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के अनुसार कीमतों में वृद्धि विभिन्न मॉडल और संस्करणों के अनुसार होगी। इससे पहले मारुति सुजुकी, निसान और दो-पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटो कॉर्प भी अप्रैल से अपने-अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!

बीएमडब्लयू ने 220आई स्पोर्ट कार पेश की, कीमत 37.9 लाख रुपये

लग्‍जरी वाहन बनाने वाली जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में अपनी श्रृंखला दो ग्रां कूप का पेट्रोल संस्करण 220आई स्पोर्ट पेश की है। इसकी कीमत 37.9 लाख (एक्स-शोरूम) है।

कंपनी के बयान के अनुसार बीएमडब्ल्यू समूह के चेन्नई के कारखाने में बने बीएमडब्ल्यू श्रृंखला दो ग्रां कूप 220आई स्पोर्ट पेट्रोल में पेश किया गया है। यह बुधवार से डीलरों के पास उपलब्ध होगी। कूप दो लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और यह 190 एचपी (अश्व शक्ति) की क्षमता के साथ शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 7.1 सेकेंड में पकड़ सकती है।

Good News: होली से पहले COVID-19 से जुड़ी आई अच्‍छी खबर...

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आज आई बड़ी कमी

किसानों के बैंक खाते में जमा होंगे PM Kisan के 18,000 रुपये, पीएम मोदी ने की घोषणा

नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने PF में टैक्‍स फ्री निवेश की सीमा बढ़ाई

देश के टॉप-100 सबसे अमीर रीयल एस्‍टेट डेवलपर्स की लिस्‍ट जारी, जानिए कौन है शीर्ष स्‍थान पर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement