Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी ला रही है प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, कंपनी ने की बड़ी घोषणा

रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी ला रही है प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, कंपनी ने की बड़ी घोषणा

देश में रॉयल एन्फील्ड बुलट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उतरने जा रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 25, 2021 11:07 IST
रॉयल एनफील्ड बनाने...- India TV Paisa
Photo:MOTORCYCLE-LOGOS

रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी ला रही है प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज

नयी दिल्ली। देश में रॉयल एन्फील्ड बुलट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उतरने जा रही है। विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए आयशर मोटर्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (ई-बाइक) की एक पूरी श्रृंखला विकसित कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। रॉयल एनफील्ड भी आयशर मोटर का हिस्सा है जो क्लासिक, बुलेट, हिमालयन, इंटरसेप्टर आईएनटी 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और मीटियोर 350 मोटरसाइकिलों की बिक्री करती हैं। 

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कंपनी की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ईवी श्रेणी सकारात्मक नीतिगत सुधार के साथ गति पकड़ रही है। भविष्य को देखते हुए हम ईवी उत्पादों को विकसित करने के लिए रणनीतिक रूप से काम कर रहे हैं। हम हालांकि इंटरनल कम्बशन इंजन की पेशकश पर काम जारी रखेंगे।’’

उन्होंने शेयरधारकों से कहा कि कंपनी के पास एक मजबूत ब्रांड और एक व्यापक आपूर्ति तंत्र के साथ उत्पाद विकास और निर्माण की क्षमताएं हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी वैश्विक बाजारों के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों और सेवाओं की एक पूरी श्रृंखला विकसित करने को लेकर उपभोक्ताओं की गहरी समझ की मदद ले रही है। 250 से 750 सीसी के बाइक खंड की अग्रुणी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 6,09,403 मोटरसाइकलें बेची थीं।

TVS Motor ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube

दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को कोच्चि में अपना टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की। केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू और टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने संयुक्त रूप से स्कूटर को लॉन्च किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक एक उन्नत इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट-जेन टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित एक हरा और जुड़ा हुआ शहरी स्कूटर है।" कोच्चि में आज से 1,23,917 रुपये की ऑन-रोड कीमत पर यह बाइक उपलब्ध हो गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement