नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पहले कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल e-SURVIVOR की पहली झलक दिखाई है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दी अपनी जानकारी में कहा है कि वह अपने पहले कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल को अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाएगा। मारुति के मुताबिक यह कॉम्पेक्ट SUV के लिए एक डिजाइन स्टडी मॉडल है।
मारुति के मुताबिक ऑटो एक्सपो में उसका पेवेलियन 4200 वर्गमीटर में फैला होगा और इसमें 18 गाड़ियों के मॉडल लगाए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक उसके पेवेलियन में कॉन्सेप्ट e-SURVIVOR के अलावा कॉन्सेप्ट FUTURE-S मुख्य ऑकर्षण होगा और साथ में नई स्विफ्ट का लॉन्च भी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा।
मारुति ने बताया कि वह ऑटो एक्सपो के दौरान कॉन्सेप्ट FUTURE-S का ग्लोबल प्रीमियर भी किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक कॉम्पेक्ट FUTURE-S का डिजाइन मारुति सुजुकी के डिजाइनर्स ने ही तैयार किया है और भारत में कॉम्पेक्ट कारों के डिजाइन में यह बड़ा बदलाव होगा।