नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकि ने अपने इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट व्हिकल e-SURVIVOR से पर्दा उठा दिया है। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान मारुति ने बुधवार को इस गाड़ी से पर्दा उठाया। मारुति के मुताबिक e-SURVIVOR एक कॉम्पेक्ट SUV के लिए डिजाइन कॉन्सेप्ट है और इसे भविष्य की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
ऑटोमैटिक, 4 व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रिक
मारुति के मुताबिक e-SURVIVOR को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। भविष्य में होने वाले बदलावों के प्रति सुजुकि के इरादों को इस गाड़ी से समझा जा सकता है। भविष्य में गाड़ियों में होने वाले सभी जरूरी बदलाव इसमें पहले ही हैं, यह 4 व्हील ड्राइव है, ऑटोनॉमस है और इलेक्ट्रिक है। मारुति के मुताबिक इस गाड़ी में ऑटोमैडिक ड्राइविंग की व्यवस्था दी गई है, यानि इसके लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं है। हालांकि ऑफ रोड़ ड्राइविंग के लिए इसे आसानी से मैनुअल मोड में भी बदला जा सकता है।
कैमरा से लैस होगा e-SURVIVOR
मारुति के मुताबिक e-SURVIVOR में नैविगेशन सिस्टम, ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने के लिए बड़ा मॉनिटर, कैमरे भी लगे हुए हैं। कैमरों से खींची जाने वाली तस्वीरों को गाड़ी के मॉनिटर पर आसानी से देखा जा सकेगा।
गाड़ी की लंबाई और चौड़ाई
मारुति के मुताबिक e-SURVIVOR की लंबाई 3460 मिलीमीटर होगी जबकि चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है, ऊंचाई को 1655 मिलीमीटर रखा गया है। गाड़ी में पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है।