नई दिल्ली। मशहूर बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। यह बाइक डुकाटी 2018 स्क्रैंबलर 1100 नाम से लॉन्च की गई है। इस बाइक की कीमत 10.91 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा इसके दो अन्य मॉडल उतारे गए हैं। ये हैं स्क्रैंबलर 1100 स्पेशल और स्क्रैंबलर 1100 स्मार्ट। स्पेशल की कीमत 11.12 लाख है और स्पोर्ट की कीमत 11.42 लाख रुपए रखी गई है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्क्रैंबलर 1100 में 1,079 सीसी का एल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी मॉन्स्टर 1100 बाइक में भी कर चुकी है। यह इंजन 86बीएचपी की पावर पैदा करती है। वहीं इसका टॉर्क 88न्यूटन मीटर का है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और राइड-बाय-वायर फीचर दिया गया है। डुकाटी ने इस बाइक में एबीएस, कॉर्निंग एबीएस और फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस किया है। इस बाइक में ऐक्टिव, जर्नी और सिटी नाम से तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।
स्क्रैम्बलर 1100 का डिजाइन डुकाटी स्क्रैम्बलर के बेस मॉडल पर ही बेस्ड है। हालांकि, यह स्क्रैम्बलर 800 के मुकाबले ज्यादा बड़ी दिखती है। इसमें ट्विन अंडरसीट एग्जॉस्ट हैं। इसका डिजाइन टिपिकल नॉन रेट्रो है। इसमें ‘X’ पैटर्न हेडलाइट दी गई है। बाइक में नया स्टील ट्रेलिस फ्रेम है, जो ऐल्युमिनियम डबल साइडेड स्विंगआर्म से लैस है।