Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. EXCLUSIVE: डुकाटी ने पेश कीं नई सुपर बाइक्स, जानिए इन बेमिसाल मोटर साइकिल्‍स की खूबियां

EXCLUSIVE: डुकाटी ने पेश कीं नई सुपर बाइक्स, जानिए इन बेमिसाल मोटर साइकिल्‍स की खूबियां

डुकाटी के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्‍म हुआ। दुनिया की इस मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी ने इटली के मिलान में हुए 73वें मोटरसाइकिल शो में अपने नए मॉडल्स को प्रदर्शित किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 21, 2015 10:53 IST
EXCLUSIVE: डुकाटी ने पेश कीं नई सुपर बाइक्स, जानिए इन बेमिसाल मोटर साइकिल्‍स की खूबियां- India TV Paisa
EXCLUSIVE: डुकाटी ने पेश कीं नई सुपर बाइक्स, जानिए इन बेमिसाल मोटर साइकिल्‍स की खूबियां

नई दिल्‍ली। डुकाटी के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्‍म हुआ। दुनिया की इस मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी ने इटली के मिलान में हुए 73वें मोटरसाइकिल शो में अपने नए मॉडल्स को प्रदर्शित किया है। इसमें मल्टीस्टाडा 1200 एनड्यूरो, मल्टीस्ट्राडा पिक्स पीक, हाईपरमोटर्ड, एक्सडेविल, 959 पानीगेल, स्क्रेम्ब्लर फिएट टेक और स्क्रेम्ब्लर सिक्टी2 शामिल हैं।

Ducati gallery

INDIATV-PAISA-Ducati-1200IndiaTV Paisa

INDIATV-PAISA-Ducati-DEAVELIndiaTV Paisa

INDIATV-PAISA-Ducati-MultisIndiaTV Paisa

INDIATV-PAISA-Ducati-PANIGAIndiaTV Paisa

INDIATV-PAISA-Ducati-SCRAMBIndiaTV Paisa

बेहद पावरफुल हैं ये डुकाटी बाइक्‍स

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुकाटी बाइक्‍स बेमिसाल हैं। स्क्रेम्ब्लर सिक्टी2 में 399सीसी डेस्मोड्रॉमिक एयरकूल्ड, एल-ट्विन इंजन लगा है जो अधिकतम 41एचपी की पावर जनरेट करेगा। स्क्रेम्ब्लर सिक्टी2 1962 में आई कंपनी की पहली मोटरसाइकिल स्क्रैंबलेर से प्रेरित है। डुकाटी एक्सडेविल में 1262सीसी टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी, एल-ट्विन इंजन लगा है। वहीं, मल्टीस्ट्राडा 1200 एनड्यूरो पूरी तरक ऑफ रोड बाइक नज़र आती है, इसलिए उसके फ्रंट में 19-इंच व रियर में 17-इंच के बड़े स्पोक व्हील लगाए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में लम्बी दूरी तय करने के लिए 29.9 लीटर का फ्यूल टेंक भी दिया गया है। चूंकि मल्टीस्ट्राडा पूरी तरह एक ऑफ रोडर बाइक है, इसलिए कंपनी ने इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए एक्सेसरीज़ की एक विस्तृत रेंज भी उपलब्ध कराई है।

मोटर शो में दिखे 3 अपग्रेड मॉडल्‍स भी

इस मोटरशो में कंपनी ने अपनी तीन नए मॉडल भी प्रदर्शित किए थे जो अपग्रेड या रिपलेस मॉडल थे। यहां स्क्रेम्ब्लर सिक्टी2, एक्सडेविल व मल्टीस्ट्राडा 1200 एनड्यूरो एमदम नए मॉडल थे, वहीं मल्टीस्ट्राडा पिक्स पीक, 959 पानीगेल व स्क्रेम्ब्लर फिएट टेक प्रो को भी जमकर तारीफ मिली। इसके अलावा, डुकाटी ने हाईपरमोटर्ड, हाईपरमोटर्ड एसपी व हाईपरस्ट्राडा वर्जन भी उतारे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement