नई दिल्ली। इंडो इटैलियन बाइक कंपनी DSK Benelli जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक टीएनटी 600आई एबीएस को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को इसी साल फरवरी में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। DSK Benelli ने बाइक की कीमत 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुबंई) रखी है। देश भर में मौजूद डीएसके बाइक शोरूम पर इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है। बाइक को कंपनी के डीलर के पास 40,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
बेहद पावरफुल है बनेली 600 आई
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, DSK Benelli की इस बाइक में 600 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 83 बीएचपी की बेमिसाल पावर देता है। इसका टॉर्क 54.6Nm का है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक को आकर्षक बनाने के लिए इसमें बलबॉस हेडलैंप क्लस्टर और अंडर सीट एग्जहॉस्ट लगाया गया है। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और रियर मोनोशॉक सेटअप लगाया गया है।
तस्वीरों में देखिए पावर बाइक्स
Powerbikes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
एबीएस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक
ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए DSK Benelli बाइक में 320mm फ्रंट डुअल डिस्क और 260mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। अब ये बाइक एबीएस से भी लैस है जो राइडर को ज्यादा कॉन्फिडेंस देगी। फरवरी में आयोजित हुए 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में बेनेली ने ऐलान कर दिया था कि इस साल कंपनी दो नए बाइक भारत में उतारेगी। इन दो बाइक में बेनेली टॉरनेडो 300 और बेनेली टीआरके 502 शामिल है।
आपके फेवरेट क्रिकेटर्स भी हैं रफ्तार के दीवाने, जानिए किस खिलाड़ी की कौन सी है फेवरेट बाइक
First Look: नए साल पर इंडियन मार्केट में एंट्री लेगी KTM की पावर बाइक RC390, देखें तस्वीरें