Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लॉन्‍च हुआ डैटसन रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन, कीमत 3.58 लाख रुपए से है शुरू

लॉन्‍च हुआ डैटसन रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन, कीमत 3.58 लाख रुपए से है शुरू

डैटसन ने अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन को 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 05, 2018 20:54 IST
Datsun Redi Go Limited Edition

Datsun Redi Go Limited Edition

नई दिल्‍ली। डैटसन ने अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन को 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। कीमत की बात करें तो रेडी-गो 0.8 लिमिटेड एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस जहां 3.58 लाख रुपए है वहीं रेडी-गो 1.0 लिमिटेड एडिशन की कीमत 3.85 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम) है।

लिमिटेड एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इस में रूफ रैप, बॉडी ग्राफिक्स, फ्रंट और रियर बंपर अंडर कवर, ग्रिल पर रेड हाइलाइटर, टेलगेट ग्राफिक्स, रेड और ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री, एसी वेंट पर असेंट, रियर पार्किंग सेंसर, स्टेन क्रोम गियर बैज़ल, इनसाइड डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग और कारपेट मैट दिए गए हैं। यह तीन कलर व्हाइट, सिल्वर और रेड में उपलब्ध है।

लिमिटेड एडिशन की कीमत टी (ओ) 0.8 लीटर और 1.0 लीटर वेरिएंट से क्रमशः 11 हजार रुपए और 8 हजार रुपए ज्यादा है। इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।

स्रोत: कारदेखो डॉट कॉम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement