नई दिल्ली। Datsun ने फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Redi Go का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च कर दिया है। Datsun ने नई कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। हालांकि इसमें 799 सीसी का वही पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो पुरानी रेडीगो में है।
नई कार के लिए ग्राहकों को 15000 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। दिल्ली में Datsun Redi Go स्पोर्ट्स एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपए रखी गई है।
Datsun RediGo Vs Renault Kwid: जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेस्ट
तस्वीरों में देखिए डेटसन गो क्रॉस कार
Datsun Go Cross
Datsun Go Cross
Datsun Go Cross
Datsun Go Cross
Datsun Go Cross
Datsun Go Cross
जानिए क्या है इसमें खास
- ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक इस लिमिटेड एडिशन कार की पहली ग्राहक भी बनी।
- स्पोर्टी बनाने के लिए इस पर रेसिंग पट्टी दी गई हैं, जो आगे से लेकर पीछे तक जाती है।
- साइड में भी ऐसी ही रेसिंग पट्टी देखने को मिलेगी।
- कार के व्हील कैप्स और ग्रिल को ब्लैक कलर में रखा गया है, जिन पर लाल रंग की हाइलाइट दी गई हैं।
- Datsun रेडी-गो स्पोर्ट में रेड थीम ग्रिल, ब्लैक फिनिश व्हील कवर, रूफ स्पवॉयलर और स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।
Datsun भारत में लॉन्च करेगी अपनी नई कार Go Cross
- कार में रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट की-लेस एंट्री, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।
- Datsun ने रेडी-गो स्पोर्ट तीन रंगों में उतारा है, इसमें रूबी रैड, व्हाइट और ग्रे कलर शामिल हैं।
- Datsun रेडी-गो पांच ट्रिम लेवल D, A, T, T(O) और S में उपलब्ध है।
Engine | 799 CC | Mileage | 25.2 |
Maximum Power | 53bhp@5678rpm | Fuel Tank Capacity (Liters) | 35 |
Maximum Torque | 72Nm@4388rpm | Seating Capacity | 5 |
Gear box | 5-Speed | No. of Cylinders | 3 |