नयी दिल्ली। भारत रेटिंग एवं अनुसंधान (इंडरा) ने कहा है कि कोविड-19 के लगातार फैलाव का निकट अवधि में घरेलू ऑटो उद्योग पर नकारात्मक असर होगा, क्योंकि इस महामारी का केंद्र चीन का वुहान शहर ऑटोमोबाइल और ऑटो कलपुर्जों के विनिर्माण का प्रमुख केंद्र है।
इंडरा ने एक बयान में कहा कि एजेंसी का मानना है कि अगर कोविड-19 का प्रसार दो महीने से अधिक तक रहता है तो ऑटो क्षेत्र को न सिर्फ आपूर्ति पक्ष, बल्कि मांग पक्ष और निर्यात के मोर्चे से भी दबाव का सामना करना पड़ेगा। भारतीय ऑटो कलपुर्जा उद्योग और उपकरण निर्माता काफी हद तक चीन पर निर्भर हैं।
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि घरेलू बिक्री में कमी और मार्जिन के दबाव के साथ ही अगर आपूर्ति पक्ष से कोई झटका लगता है तो इस क्षेत्र की कंपनियों का परिचालन प्रभावित हो सकता है।