दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली की सरकार ने आज से सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दिल्ली स्विच अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 रुपये का डिस्काउंट देगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन भी फ्री कर दिया है। सरकार को उम्मीद है कि इस घोषणा से दिल्ली में पेट्रोल वाहनों पर निर्भरता और प्रदूषण कम होने की संभावना है।
पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका
दिल्ली स्विच अभियान की घोषणा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि 2024 तक, दिल्ली में बिकने वाले 25 प्रतिशत नए वाहन इलेक्ट्रिक पर चलने वाले हो सकते हैं। दिल्ली की सरकार इसमें अपनी ओर से योगदान देेने की कोशिश कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लीन व्हीकल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने दिल्ली स्विच अभियान आज से शुरू किया है। इसके तहत दिल्ली सरकार 2 और 3 पहिया वाहनों के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी चार पहिया वाहन यानि इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये की छूट देगी। इसके साथ ही सरकार ने फैसला लिया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कोई रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई