Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. क्रैश टेस्ट में फेल हुई शेवरले की मेड इन इंडिया एंजॉय, फोर्ड फीगो को मिले 2 स्‍टार

क्रैश टेस्ट में फेल हुई शेवरले की मेड इन इंडिया एंजॉय, फोर्ड फीगो को मिले 2 स्‍टार

ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने शेवरले एंजॉय और फोर्ड फीगो एस्पायर का क्रैश टेस्ट किया है। शेवरले एंजॉय को मिले जीरो और फिगो को दो स्‍टार।

Manish Mishra
Updated on: March 07, 2017 13:16 IST
Attention : क्रैश टेस्ट में फेल हुई शेवरले की मेड इन इंडिया एंजॉय, फोर्ड फीगो को मिले 2 स्‍टार- India TV Paisa
Attention : क्रैश टेस्ट में फेल हुई शेवरले की मेड इन इंडिया एंजॉय, फोर्ड फीगो को मिले 2 स्‍टार

नई दिल्‍ली। ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनकैप) के क्रैश टेस्ट हमेशा से ही कार कंपनियों और ग्राहकों को आंखे खोलने वाला अहसास देते आए हैं। इस बार ग्लोबल एनकैप ने शेवरले की मेड इन इंडिया एंजॉय और फोर्ड फीगो एस्पायर का क्रैश टेस्ट किया है। आइए जानते हैं कि इस क्रैश टेस्ट में सुरक्षा के मामले में किस कार को कितनी रेटिंग मिली।

यह भी पढ़ें :टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च की Tiago AMT, 5.39 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

शेवरले एंजॉय

  • क्रैश टेस्ट में शेवरले की MPV (Multi Purpose Vehicle) एंजॉय के बेस वैरिएंट को उतारा गया था।
  • इस में एयरबैग, आईएसओफिक्स माउंड चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंसनर्स जैसे सेफ्टी फीचर नदारद थे।
  • क्रैश टेस्ट में एंजॉय को व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा के मामले में जीरो स्टार और चाइल्ड पैसेंजर सुरक्षा के लिए 2-स्टार रेटिंग मिली।
  • रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना की स्थिति में ड्राइवर की चेस्ट, सिर और घुटनों पर गंभीर चोट लगने का खतरा है।

यह भी पढ़ें :Maruti ने लॉन्च की पहली बूस्टरजेट इंजन वाली देश की सबसे तेज छोटी कार बलेनो RS, जानिए कीमत और फीचर्स

फोर्ड फिगो एस्पायर

  • फोर्ड फिगो एस्पायर के ड्यूल-एयरबैग वाले वर्जन को इस क्रैश टेस्ट में उतारा गया था।
  • फिगो एस्पायर को व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 3-स्टार और पिछली सीट पर चाइल्ड सुरक्षा के लिए 2-स्टार रेटिंग मिली।
  • पहले की तुलना में इस बार फोर्ड की कार ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पहले हुए क्रैश टेस्ट में पुरानी फिगो को जीरो रेटिंग मिली थी।

यह भी पढ़ें :लैंबॉर्गिनी ने भारत में लॉन्‍च की नईकार एवेंटाडोर एस, कीमत 5.01 करोड़ रुपए

फोर्ड की कारों की शुरक्षा रेटिंग में हुआ है सुधार

  • क्रैश टेस्ट के आंकड़े बताते हैं कि फोर्ड कारों की सुरक्षा रेटिंग में इजाफा हो रहा है, जबकि शेवरले को सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
  • भारत में भी धीरे-धीरे इस विषय में ग्राहक गंभीर हो रहे हैं और कंपनियां भी रवैया बदल रही हैं।
  • हाल ही में ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में टाटा की जेस्ट को 4-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
  • इसके अलावा टोयोटा इटियॉस और फॉक्सवेगन पोलो के खाते में भी 4-स्टार रेटिंग दर्ज है।

Source : CarDekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement