Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. शेवरले ने अपनी प्रीमियम SUV ट्रेलब्‍लेजर 3 लाख रुपए तक की सस्‍ती, अब 23.95 लाख हुई कीमत

शेवरले ने अपनी प्रीमियम SUV ट्रेलब्‍लेजर 3 लाख रुपए तक की सस्‍ती, अब 23.95 लाख हुई कीमत

अमेरिकी कार कंपनी शेवरले ने भारत में अपनी लक्‍जरी एसयूवी ट्रेलब्‍लेजर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। भारत में अब यह SUV 3.04 लाख रुपए सस्‍ती हो गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 25, 2016 11:54 IST
शेवरले ने अपनी प्रीमियम SUV ट्रेलब्‍लेजर 3 लाख रुपए तक की सस्‍ती, अब 23.95 लाख हुई कीमत- India TV Paisa
शेवरले ने अपनी प्रीमियम SUV ट्रेलब्‍लेजर 3 लाख रुपए तक की सस्‍ती, अब 23.95 लाख हुई कीमत

नई दिल्‍ली। अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी शेवरले ने भारत में अपनी लक्‍जरी एसयूवी ट्रेलब्‍लेजर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। भारत में अब यह एसयूवी 3.04 लाख रुपए सस्‍ती हो गई है। कटौती के बाद अब इसकी कीमत 23.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। इससे पहले शेवरले ने इसी महीने अपनी एमपीवी इंजॉय की कीमत 2 लाख रुपए तक घटा दी थी।

  • ट्रेलब्लेज़र को पिछले साल 26.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में पेश किया गया था।
  • बजट 2016 के बाद इसकी कीमत 26.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पहुंच गई।

तस्‍वीरों में देखिए स्‍कोडा कोडिएक और फोर्ड एंडेवर के बीच मुकाबला

skoda kodiaq Vs ford endeavour

skoda0-(1)IndiaTV Paisa

kd1IndiaTV Paisa

kd2IndiaTV Paisa

sk-1IndiaTV Paisa

sk2IndiaTV Paisa

fe2IndiaTV Paisa

Fe1IndiaTV Paisa

skoda0-(2)IndiaTV Paisa

जानिए क्‍यों कम करनी पड़ी कीमत

भारत में लक्‍जरी कार मार्केट में नई प्राइस वॉर की शुरूआत हो गई है। शेवरल ट्रेलब्‍लेजर का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर से है। फोर्ड अपनी एंडेवर की कीमत पहले ही 2.82 लाख रुपए घटा चुकी है। वहीं बाजार में नई फॉर्च्‍यूनर भी आने वाली है। ऐसे में त्‍योहारी सीजन के दौरान मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए यह कटौती बेहद जरूरी थी।

  • ट्रेलब्लेज़र में 2.8 लीटर का टर्बो-डीज़ल इंजन लगा है।
  • इसकी पावर 200 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है।
  • इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
  • ऑफरोडिंग के लिए ऑल व्हील ड्राइव फीचर मौजूद नहीं है।

कंपनी मौजूदा ट्रेलब्‍लेजर में सुधार के साथ इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने की तैयारी में है। इस नई कार से पर्दा मई में ही उठ चुका है। स्टाइल, फीचर और इंटीरियर क्वालिटी के मामले में यह मौजूदा ट्रेलब्लेज़र से काफी बेहतर माना जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement