Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. आसान काम नहीं है पेट्रोल से चलने वाले दो-पहिया को एकदम इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना : टीवीएस

आसान काम नहीं है पेट्रोल से चलने वाले दो-पहिया को एकदम इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना : टीवीएस

टीवीएस मोटर तथा बजाज ऑटो ने नीति आयोग के तीन पहिया वाहनों को 2023 तक तथा दो-पहिया वाहनों को 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में तब्दील करने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नीति पर्याप्त अध्ययन और पड़ताल के साथ नहीं बनाई गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 25, 2019 11:22 IST
tvs motor company
Photo:TVS MOTOR COMPANY

tvs motor company

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो ने दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों को निश्चित समयसीमा के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करने के नीति आयोग के प्रस्ताव को अनुचित करार दिया है। दोनों कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल जैसे परंपरगत ईंधन से चलने वाले इन वाहनों को शत प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना कठिन काम बताते हुए कहा कि यह आधार, सॉफ्टवेयर और कार्ड की छपाई जैसा नहीं है। 

टीवीएस मोटर तथा बजाज ऑटो ने नीति आयोग के तीन पहिया वाहनों को 2023 तक तथा दो-पहिया वाहनों को 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में तब्दील करने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नीति पर्याप्त अध्ययन और पड़ताल के साथ नहीं बनाई गई है।  

टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि यह न तो आधार जैसा है और न ही सॉफ्टवेयर या फिर कार्ड की छपाई करने जैसा है। आपको पूरी आपूर्ति श्रृंखला बनानी होगी और मौजूदा आपूर्ति श्रृंखला से नई श्रृंखला की ओर जाना होगा। पिछले सप्ताह नीति आयोग ने वाहन उद्योग के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्चरर्स (सियाम) के साथ परंपरागत दो और तीन-पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों से 2025 की समयसीमा को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के बारे में ठोस कदम के बारे में दो सप्ताह के भीतर सुझाव देने को कहा।

श्रीनिवासन ने कहा कि हमने कहा कि हमें पूरी योजना के साथ आने में चार महीने का समय लगेगा। योजना एक शहर (जहां दो-पहिया वाहनों की संख्या सर्वाधिक है) में शुरू की जाएगी और वह भी कुछ प्रतिशत के रूप में होगा। यह समय के साथ ही पूर्ण होगा।  

उन्होंने कहा कि कुल दो करोड़ वाहनों 15 अरब डॉलर की बिक्री और 10 लाख कर्मचारियों के साथ एकदम से एक बार में बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूरी चीज को पूर्ण रूप से नहीं विचारा गया। उम्मीद है कि मामले में सुतंलित रुख अपनाया जाएगा और लोग इसके प्रभाव पर विचार करते हुए विचार करेंगे। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि हमारा मानना है कि 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन पूर्ण रूप से अनुचित है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement