नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में अपनी मिनी हैच और मिनी कनवर्टिबल कार के अपडेटेट वर्जन लॉन्च किए हैं। इनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 29.7 लाख रुपए से 37.10 लाख रुपए के बीच है। डीजल से चलने वाली मिनी 3-डोर कूपर डी की कीमत 29.7 लाख रुपए, जबकि इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 33.2 लाख रुपए है।
वहीं, दूसरी ओर मिनी 5-डोर कूपर डी के डीजल संस्करण की कीमत 35 लाख रुपए, जबकि मिनी कनवर्टिबल कूपर एस की कीमत 37.10 लाख रुपए है। सभी मॉडल जून महीने से मिनी डीलरशिप के पास उपलब्ध होंगे।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने एक बयान में कहा कि नई मिनी हैच और कनवर्टिबल भारत में प्रीमियम स्मॉल कार सेगमेंट में मिनी की स्थिति को और मजबूत करेगा।