नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने आज भारत में अपना Mini JCW प्रो एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 43.9 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इस मॉडल की केवल 20 यूनिट अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह इस मॉडल के केवल 20 वाहन ही भारत में बेचेगी।
यह नया वाहन मिनी 3-डोर कूपर एस और जॉन कूपर को मिलाकर तैयार किया गया है और इसमें ओरिजनल जॉन कूपर एसेसरीज लगाई गई है। कंपनी ने कहा है कि जॉन कूपर वर्क्स प्रो ट्यूनिंग किट कार के प्रदर्शन को बढ़ाता है। जीसीडब्ल्यू एसेसरीज मिनी के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाता है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्रेसिडेंट विक्रम पाहवा ने कहा कि MINI JCW प्रो एडिशन जॉन कूपर वर्क्स के रेसिंग डीएनए से प्रेरित है, जो प्रसिद्ध ड्राइविंग डायनामिक्स ओर क्लासिक मिनी गो-कार्ट अनुभव का मिश्रण है।