नई दिल्ली। BMW का नाम सुनते ही महंगी कारों और मोटरसाइकिलों का नाम आ जाता है। ऐसे में जब BMW की साइकिल की बात हो तो ये भी लक्जरी और कीमत में किसी से कम नहीं होगी। जी हां, दुनिया भर में अपनी लक्जरी कारों के लिए प्रसिद्ध BMW ने शानदार हाइब्रिड साइकिल पेश की है। कंपनी ने इस साइकल को BMW एक्टिव हाईब्रिड ई-बाइक के नाम से बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस साइकल में पैडल के साथ इलैक्ट्रिक पावर दिया गया है जिससे चालक को साइकल चलाने में ज्यादा ताकत का इस्तेमाल नहीं करना होता। अब बात करें इसकी कीमत की तो यह किसी एंट्री सेगमेंट की कार की कीमत से भी ज्यादा है। कंपनी ने इस बाइक को भारत में लगभग 2.60 लाख रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा है।
यह भी पढ़ेें: दिवाली के बाद फिर शुरू होगी जियोफोन की बुकिंग, पहले चरण में बिक चुके हैं 60 लाख फोन
इस हाइब्रिड साइकिल की खासियतों की बात करें तो कंपनी ने इस साइकल में 504 वाट हाई-परफॉर्मेंस बैटरी लगाई है। जो बैटरी साइकिल के फ्रेम से जुड़ी है। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर आप साइकिल पर सवार होकर 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। इस पावरफुल बैटरी की मदद से यह साइकिल 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दें कि मारुति सुज़ुकी अल्टो के10 का इंजन भी इतना ही टॉर्क जनरेट करता है।
यह भी पढ़ेें: अमेजन की धनतेरस सेल का आज दूसरा दिन, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
BMW हाईब्रिड ई-बाइक में कंपनी ने ब्रोस इलैक्ट्रिक मोटर लगाई है। यह बैटरी 250 वॉट पावर जनरेट करती है, इसके अलावा साइकल में नया डिस्प्ले लगाया गया है जो राइडर को इको और टर्बो मोट सिलैक्ट करने का ऑप्शन देता है। इस मोड को चालक ज्यादा से ज्यादा 25 किमी तक इस्तेमाल कर सकता है। ई-बाइक में एल्युमीनियम फ्रेम, मडगार्ड में एलईडी लाइट, बेहतर सिटिंग, एडवांस बैलेंस, थ्री-ज़ोन पैडलिंग रॉयल गेल जैसे कई फीचर्स एड किए गए हैं।