Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बीएमडब्‍ल्‍यू G310 R और G310 GS मोटरसाइकिल की बुकिंग 50,000 रुपए में हुई शुरू, भारत में जल्‍द होंगी लॉन्‍च

बीएमडब्‍ल्‍यू G310 R और G310 GS मोटरसाइकिल की बुकिंग 50,000 रुपए में हुई शुरू, भारत में जल्‍द होंगी लॉन्‍च

बीएमडब्‍ल्‍यू मोटर ने अपनी बहुप्रतीक्षित बीएमडब्‍ल्‍यू G310 R और G310 GS मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published on: April 18, 2018 18:58 IST
BMW G310 R - India TV Paisa

BMW G310 R

नई दिल्‍ली। बीएमडब्‍ल्‍यू मोटर ने अपनी बहुप्रतीक्षित बीएमडब्‍ल्‍यू G310 R और G310 GS मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। मोटरबीम की रिपोर्ट के मुताबिक यह बुकिंग केवल अनाधिकारिक रूप से केवल दिल्‍ली में और मौजूदा बीएमडब्‍ल्‍यू ग्राहकों से ही स्‍वीकार की जा रही है। मौजूदा बीएमडब्‍ल्‍यू ग्राहक 50,000 रुपए में G310 R और G310 GS को बुक कर सकते हैं। अन्‍य लोगों को इसके लिए तब तक इंतजार करना होगा, जबतक बीएमडब्‍ल्‍यू आधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू नहीं करती है।

जर्मन कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू की एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों की लॉन्चिंग कई बार टल चुकी है। इस बार हम यह कह सकते हैं कि इसकी लॉन्चिंग जल्‍द ही की जाएगी, क्‍योंकि इन दोनों मोटरसाइकिलों को कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो 2018 में प्रदर्शित किया था। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीएमडब्‍ल्‍यू मोटर G310 R और G310 GS की कीमतों के बारे में जुलाई 2018 में घोषणा करेगी। इसकी डिलीवरी भी जुलाई में ही शुरू होने की उम्‍मीद है।

 

ऑटोकार इंडिया की एक अन्‍य रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएमडब्‍ल्‍यू मोटर के पुणे, केरल और चेन्‍नई में डीलर्स ने इन दोनो मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। यहां भी 50 हजार रुपए में बुकिंग की जा रही है। बीएमडब्‍ल्‍यू G310 R और G310 GS दोनों में ही 313सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन लगा है, जो 33.6बीएचपी की पावर पैदा करता है। इनमें 6 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स दिया गया है। इनमें डुअल चैनल एबीएस और फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी है। G 310 GS को बीएमडब्‍ल्‍यू मोटर द्वारा जर्मनी में विकसि‍त किया गया है और इसे टीवीएस के होसुर प्‍लांट में बनाया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement