जर्मन कार कंपनी BMW दुनिया भर में अपनी लक्जरी कारों के लिए जानी जाती है। कुछ साल पहले जब कंपनी अपनी लाखों रुपये की साइकिल लेकर आई तो इसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब कंपनी भारत में अपना मैक्सी-स्कूटर C 400 GT लेकर आई है। BMW Motorrad का यह स्कूटर SUV से भी महंगा है। इसकी कीमत भारत में इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये है। कीमत सुनकर अब आपके मन में यही सवाल आएगा कि इस 10 लाख रुपये के स्कूटर में ऐसा क्या है।
BMW C 400 GT भारत का सबसे महंगा स्कूटर है। देखने में काफी भारी भरकम यह स्कूटर देखने में जबरदस्त है। बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। स्कूटर मात्र 9.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 139 किलोमीटर प्रति घंटा है। मैक्सी-स्कूटर को अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
कार जैसा सुकून एसयूवी जैसे फीचर
BMW C 400 GT एक बड़ा स्कूटर है। इसमें आपको कार जैसी आरामदायक सीट मिलेगी। जिसकी मदद से आप बिना थके इस स्कूटर पर लंबा सफर तय कर सकते हैं। इसमें 350cc वाटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 34 hp की मैक्स पॉवर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें कीलेस राइड फंक्शनलिटी, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, हीटेड ग्रिप्स (ऑप्शनल) और हीटेड सीट (ऑप्शन) शामिल हैं।