Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Bike-taxis से पैदा हो सकती हैं 20 लाख से ज्‍यादा नौकरियां, ओला मोबिलिटी इंस्‍टीट्यूट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bike-taxis से पैदा हो सकती हैं 20 लाख से ज्‍यादा नौकरियां, ओला मोबिलिटी इंस्‍टीट्यूट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बाइक-टैक्सियों से 40-50 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की संभावना है और 20 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 19, 2020 11:59 IST
Bike-taxis offer potential to generate over 2 million livelihoods- India TV Paisa

Bike-taxis offer potential to generate over 2 million livelihoods

नई दिल्‍ली। ओला मोबिलिटी इंस्टीट्यूट ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारत में बाइक-टैक्‍सी सेगमेंट में 20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने की क्षमता है। इस रिपोर्ट में भारत में दोपहिया वाहनों के महत्‍व को रेखांकित किया गया है और  आर्थिक एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने में बाइक-टैक्सी की संभावना पर भी प्रकाश डाला गया है। द पावर ऑफ टू व्हील्स- बाइक टैक्‍सीजः इंडियाज न्यू शेयर्ड मोबिलिटी फ्रंटियर नामक इस रिपोर्ट में बाइक-टैक्सियों के दायरे को व्यापक बनाने के लिए एक सक्षम नीतिगत ढांचे की सिफारिश की गई है।  

किराये पर सवारी की बढ़ती मांग के साथबाइक-टैक्सियों की लोकप्रियता बढ़ी हैक्योंकि यह भारत के अनुरूप है। ओएमआई ने अपने विस्तृत अध्ययन में गुरुग्राम और जयपुर में बाइक-टैक्सी परिचालन का विश्लेषण किया है। अध्ययन में पाया गया है कि बाइक-टैक्सी सफर का आदर्श समाधान हैक्योंकि 70-85 प्रतिशत ग्राहक सात किलोमीटर से कम की दूरी के लिए बाइक-टैक्सी को पसंद करते हैं। गुरुग्राम में देखा गया है कि हर तीन यात्रा में से एक मेट्रो स्टेशन जाने या मेट्रो स्टेशन से आने की है और ऐसी यात्राएं व्यस्तम घंटों में होती हैं।

बाइक-टैक्‍सी सस्ती और सुरक्षित सवारी है। साथ हीआप जहां जाना चाहते हैंयह वहां तक जा सकती है।  यह आमदनी बढ़ाती है और रोजगार भी पैदा करती है। यह रिपोर्ट एक विस्तृत विवरण देती है कि बाइक-टैक्सियां चलाने को वैध करके भारत में राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों को कैसे सामाजिक और आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जाए।

ओला मोबिलिटी इंस्टीट्यूट के प्रमुख आनंद साह ने रिपोर्ट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत दुनिया में सड़कों पर सबसे बड़ी संख्या में दौड़ते दोपहिया वाहन वाले देशों में से एक है। शेयर्ड मोबिलिटी और हाइपरलोकल डिलीवरीदोनों में काफी तेजी दिख रही है और ऐसे मेंबाइक मुसाफिर और माल परिवहन के लिए पसंदीदा विकल्प के तौर पर उभरी है। यह रिपोर्ट एक ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आई हैजब भारत को अगले दशक में सालाना 55-60 लाख नए रोजगार पैदा करने की जरूरत है। इस लक्ष्य को पाने में बाइक-टैक्सियां महत्वपूर्ण साबित होंगीसाथ ही यह यातायात का लोकतांत्रिकरण करती हैं और समावेशी गतिशीलता तंत्र भी बनाती हैं।

रिपोर्ट ने अनुमान लगाया है कि बाइक-टैक्सियों से 40-50 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की संभावना है और 20 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे। केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए बाइक-टैक्सियों को चलाने के लिए नीतियां बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। हालांकिअभी कुछेक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इसके लिए नियम बनाए हैं। राज्य सरकारें बाइक-टैक्सियों को किफायतीसक्षमतेज और सुरक्षित परिवहन-साधन के रूप में लाने का काम कर सकती हैंजिससे पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में भारत को मदद मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement