Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. किफायती कीमत और दमदार पर्फोर्मेंस, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 बेहतरीन कॉम्‍पेक्‍ट सेडान

किफायती कीमत और दमदार पर्फोर्मेंस, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 बेहतरीन कॉम्‍पेक्‍ट सेडान

Here is the list of 5 compact sedan cars

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 24, 2016 10:44 IST
नई दिल्‍ली। भारत में हम कार अपनी फैमिली और पॉकेट साइज को ध्‍यान में रखकर खरीदते हैं। कई बार हैचबैक कार आपकी जरूरत के मुकाबले छोटी पड़ती है लेकिन फुल साइज सेडान या एसयूवी की कीमत आपकी पॉकेट साइज से कहीं ज्‍यादा होती है। इसका सबसे बेहतर विकल्‍प है कॉम्‍पेक्‍ट सेडान कार। मात्र 5 से 6 लाख की शुरुआती कीमत वाली इन कॉम्‍पेक्‍ट सेडान कारों में हैचबैक और सेडान दोनों की खूबियां होती हैं। यही कारण है कि देशी और विदेशी कार कंपनियां इसी सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। इंडिया टीवी पैसा की ऑटो टीम आज भारतीय बाजार में मौजूद 5 दमदार सेडान कार लेकर आई है जो कीमत और पर्फोर्मेंस के लिहाज से मार्केट लीडर हैं।

हुंडई एक्‍सेंट

कॉम्‍पेक्‍ट सेडान सेगमेंट में हुंडई की एक्‍सेंट सबसे दमदार पेशकश है। इस कार की कीमत 5.67 लाख से शुरू होकर 9.08 लाख रुपए के बीच है। यह 5 सीटर कॉम्‍पेक्‍ट सेडान है जो दोनों पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में आई है। इसे ग्रैंड आई 10 के प्लेटफोर्म पर बनाया गया है। डीजल वेरिएंट में सैकेण्ड जनरेशन का 1.1 लीटर CRDi इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मेनुअल गियर बॉक्‍स के साथ आता है। यह सब-4 मीटर सेडान कार 24.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी, जो काफी बेहतर है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 43 लीटर है।

तस्वीरो में देखिए सेडान गाड़ियां

sedan cars

hyundaiIndiaTV Paisa

swiftIndiaTV Paisa

ford (1)IndiaTV Paisa

honda (2)IndiaTV Paisa

tataIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Style vs Power: SUV मार्केट में शुरू हुई जंग, जानिए Hyundai Creta और Honda BR-V में कौन है बेहतर

मारुति स्विफ्ट डिजायर

मारुति की कॉम्‍पेक्‍ट सेडान स्विफ्ट डिजायर अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर है। इसकी कीमत 5.69 लाख रुपए से शुरू होकर 9.63 लाख तक जाती है। डिजायर सीरीज में 4 पेट्रोल और 3 डीजल वेरिएंट उपलब्ध हैं। पेट्रोल ट्रिम में 1.2 लीटर के सीरीज लगा है। जो 83.1 बीएचपी की पावर और 115 एमएम का टॉर्क जेनरेट करता है। नई स्विफ्ट डिजायर को हैचबैक स्विफ्ट के प्लेटफार्म पर उसी के इंजन के साथ तैयार किया गया है। इस कॉम्पेक्ट सेडान की कुल लम्बाई 3995 एमएम है। स्विफ्ट डिजायर का पेट्रोल इंजन 19.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। डीजल इंजन का माइलेज 23.4 किमी प्रति लीटर है जो काफी शानदार है। इसका टॉप वेरिएंट 17.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

यह भी पढ़ें- मारुति बलेनो के लिए नहीं करना होगा अब ज्‍यादा इंतजार, कंपनी बढ़ाएगी इसका प्रोडक्‍शन

होंडा अमेज़

कॉम्‍पेक्‍ट सेडान सेगमेंट में होंडा की अमेज़ भी बेस्‍ट पर्फोर्मेंस कार है। इसकी कीमत 5.67 लाख से शुरू होकर 9.21 लाख रुपए तक जाती है। इसी साल होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। अमेज में 1.2 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर का आई-डीटेक डीज़ल इंजन दिया गया है। फेसलिफ्ट वर्जन में नया सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शनल रखा गया है, ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। अमेज़ के केबिन में काफी जगह है। स्विफ्ट की तुलना में कम लम्बाई और व्हीलबेस के बावजूद होंडा केबिन में जगह निकालने में कामयाब रही है। कार में पीछे की तरफ भी काफी जगह है। डैशबोर्ड का डिजायन ऐसा है कि फ्रंट पैसेंजर को काफी अच्छा लेगरूम मिलता है। कार में पिछली तरफ भी अच्छा लेगरूम मौजूद है।

यह भी पढ़ें- Honda Amaze की बिक्री दो लाख यूनिट्स के हुई पार, कंपनी ने रखा डीजल सेगमेंट में भी कदम

टाटा जेस्‍ट

भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स ने भी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान में अपनी नई जेस्‍ट को पेश किया है। इसकी कीमत 5.3 लाख से 9.77 लाख रुपए के बीच है। जेस्ट को ग्राहकों की पसंद के हिसाब से XE, XM, XMS और  XT ट्रिम में उतारा गया है। यह सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में और 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसका एक XMA डीजल वेरिएंट भी उतारा है जो  F-ट्रोनिक आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है। इस ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी मेनुअल की तरह ही माइलेज पर पूरा ध्यान रखा गया है। टाटा ने इसे कई ट्रिम में लांच किया है जिनमें से एक है, 1.2 लीटर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन वेरिएंट। यह मॉडल 88.76 बीएचपी की अधिकतम पावर और 140 एनएम टॉर्क के साथ इस सेग्मेंट में शानदार माइलेज देने वाला मॉडल है। दूसरी ओर, इसका डीजल वर्जन में 1.3 लीटर क्वार्डजेट इंजन 88.76 बीएचपी पावर और 200 एनएम का शानदार टॉर्क देता है।

यह भी पढ़ें- Most Powerful Machine: JLR ने लॉन्च किया डिस्कवरी स्पोर्ट का पेट्रोल वर्जन, कीमत 56.50 लाख रुपए

फोर्ड फीगो एस्‍पायर

फोर्ड ने अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान कार एस्‍पायर को पिछले साल बाजार में उतारा था। इसकी कीमत 5.61 लाख रुपए से लेकर 9.36 लाख रुपए के बीच है। प्रिमियम इंटिरियर, खूबसूरत अलाॅय व्हील, काफी सारे स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ एडवांस फंक्शन से लैस यह कार स्टाइलिश का पूरा पैकेज़ है, साथ ही सेग्मेंट में पहली बार 6 एयरबैग सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुरक्षित है। ग्राहकों की पसंद को बढ़ाते हुए इस कार को 4 वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उतारा गया है। साथ ही दो पेट्रोल सहित एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध कराया गया है। इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीसीआई (TDCi) इंजन लगा है जो इस सेग्मेंट में सबसे पावरफुल है।

यह भी पढ़ें- Now Ford: मारुति के बाद फोर्ड ने किया EcoSport को रिकॉल, 48,700 गाडि़यों के ब्रेक में है खराबी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement