Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दिवाली पर बजाज ने पेश किया 0% फाइनेंस ऑफर, पल्‍सर से लेकर सीटी100 पर मिल रहा है 6400 तक का डिस्‍काउंट

दिवाली पर बजाज ने पेश किया 0% फाइनेंस ऑफर, पल्‍सर से लेकर सीटी100 पर मिल रहा है 6400 तक का डिस्‍काउंट

दिवाली पर बजाज ऑटो की ओर से खास ऑफर पेश किया गया है। दिवाली पर कंपनी पल्‍सर और एवेंजर दमदार मोटर साइकिलों पर 0% फाइनेंस स्‍कीम पेश की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 05, 2017 16:38 IST
दिवाली पर बजाज ने पेश किया 0% फाइनेंस ऑफर, पल्‍सर से लेकर सीटी100 पर मिल रहा है 6400 तक का डिस्‍काउंट
दिवाली पर बजाज ने पेश किया 0% फाइनेंस ऑफर, पल्‍सर से लेकर सीटी100 पर मिल रहा है 6400 तक का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। दिवाली पर नई बाइक खरीदने की तैयारी है तो बजाज ऑटो की ओर से खास ऑफर पेश किया गया है। दिवाली पर कंपनी पल्‍सर और एवेंजर दमदार मोटर साइकिलों पर 0% फाइनेंस स्‍कीम पेश की है। ऐसे में यदि आप ये दोनों बाइक फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ब्‍याज चुकाने की जरूरत नहीं होगी। इस प्रकार आप बाइक की खरीद पर 6400 रुपए से ज्यादा बचा सकते हैं। इसके साथ ही बजाज वी15, वी12, डिस्‍कवर 125, प्‍लेटिना और सीटी100 बाइक पर भी 2100 रुपए की छूट मिल रही है।

0% फाइनेंस स्‍कीम की बात करें तो इसमें पल्‍सर आरएस200, पल्‍सर एनएस200, पल्‍सर 220 एफ, एवेंजर 220, पल्‍सर 180, पल्‍सर एनएस160, एवेंजर 150 और पल्‍सर 150 शामिल हैं। पल्‍सर आरएस200 को आप सिर्फ 4584 रुपए की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। स्कीम के तहत आपको 6468 रुपए का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार आप पल्‍सर एनएस200 और 220एफ एवं एवेंजर 220 पर 3917 की ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं। यहां आपको 5532 रुपए का लाभ मिलेगा। अब बात करते हैं पल्‍सर 180, एनएस160, एवेंजर150 की। इन तीनों बाइक को 3500 रुपए की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। यहां आपको 4944 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। वहीं पल्‍सर 150 मात्र 3250 रुपए की ईएमआई पर मिल रही है। यह मोटर साइकिल खरीदने पर आपको 4596 रुपए की छूट मिलेगी।

इसके साथ ही कंपनी अपनी अन्‍य बाइक पर 2100 रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है। यहां बजाज की विक्रांत सीरीज की बाइक वी15 शामिल है। इस पर कंपनी 2100 रुपए का डिस्‍काउंट दे रही है। वहीं वी12 मोटरसाइकिल पर 1900 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। त्‍योहारी छूट डिस्‍कवर 125 पर भी लागू है। आपको इस पर 1700 की छूट मिलेगी। इसके अलावा प्‍लेटिना पर 1500 रुपए और सीटी100 सेल्‍फ स्‍टार्ट बाइक पर 1000 रुपए की छूट दी जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement