नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो-पहिया निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में अपनी एक नई मोटरसाइकिल Platina 100 Kick Start को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 51,667 रुपये रखी गई है। प्लेटिना 100केएस (Platina 100KS) में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं और इसे अपग्रेड भी किया है।
डिजाइन के मामले में प्लेटिना किक स्टार्ट अपने इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल की तरह ही है लेकिन इसमें कंपनी ने कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े हैं। इस नई मोटरसाइकिल की मेन हेडलैम्प पर एलईडी डीआरएल दिया गया ह, इसमें एक प्रोटेक्टिव टैंक पैड, नए इंडीकेटर्स और मिरर के साथ ही साथ बेहतर आराम के लिए चौड़े रबर फुटपेग्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 7वीं किस्त हुई जारी, ऐसे और यहां चेक करें आप अपना स्टेट्स
प्लेटिना 100 केएस में हैंड गार्ड का एक नया सेट दिया गया है, जो बाइक पर सवारी करने वाले बच्चों की रक्षा करता है। इसके अलावा, प्लेटिना किक स्टार्ट में नया स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग नाइट्रॉक्स सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे लंबी दूरी की यात्रा पर आराम में 15 प्रतिशत का इजाफा होगा। इसमें अधिक सुविधा के लिए एक गुदगुदी सीट और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
प्लेटिना 100 किक स्टार्ट में 102सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। यह 7500 आरपीएम पर 7.9पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह मोटरसाइकिल 4-स्पीड गियरबॉक्स से सुसज्जित है।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel और LPG पर लगेगा Cow cess
बजाज ऑटो के मार्केटिंग प्रमुख नारायण सुंदररमण ने कहा कि ब्रांड प्लेटिना ने अपनी बेजोड़ आरामदायकता के साथ सेगमेंट में अच्छी उपस्थिति दर्ज की है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। पिछले 15 सालों में कंपनी ने प्लेटिना रेंज की 72 लाख मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। नई प्लेटिना 100केएस प्लेटिना रेंज परिवार में एक नया सदस्य है, जो ऐसे उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा जो बेजोड़ आराम, बेहतर फीचर्स और अच्छा माइलेज चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Share Market में निवेश बना सकता है मालामाल, मुनाफा कमाने के लिए ऐसे करें शुरुआत
नई बजाज प्लेटिना 100केएस पूरे देशभर में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है और यह दो कलर ऑप्शन कॉकटेल वाइन रेड और सिल्वर डेकल्स के साथ एबॉनी ब्लैक में उपलब्ध है।