नई दिल्ली। भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने मंगलवार को पल्सर 180 (Pulsar 180) का नया वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये होगी। 178.6सीसी मॉडल में स्पोर्टी स्पिलट सीट, ब्लैक एलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लैम्प, फाइव स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ ही फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन बुश और रियर सस्पेंशन में फाइव-वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक ऑब्जर्बर दिया गया है।
वर्तमान में स्पोर्ट बाइकिंग सेगमेंट में 20 प्रतिशत हिस्सा 180-200सीसी मोटरसाइकिल का है और नई पल्सर 180 उन उपभोक्ताओं को टारगेट कर बनाई गई है जो बेस्ट टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के साथ एक स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं।
इस नई पप्सर 180 में कुछ डिजाइन पल्सर 125 और पल्सर 150 मॉडल्स से ली गई है। इसमें एक हैलोजेन हेडलैम्प और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें बीएस-6 अनुपालन वाला 178.6सीसी का एयरकूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह 16.6 एचपी की अधिकतम पावर और 14.52एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
राइडर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बजाज पल्सर 180 (Bajaj Pulsar 180) के फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक और सड़क पर बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है। नई पल्सर 180 का मुकबला होंडा हॉर्नेट 2.0, सुजुकी जिक्सर 155 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से होगा।
यह भी पढ़ें: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान, बताया कब मिलेगी महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Reliance ने किया बड़ा ऐलान, करने जा रही है ये बड़ा काम
यह भी पढ़ें: EPFO से जुड़ी हर समस्या का होगा अब फटाफट समाधान, इन Whatsapp नंबर पर करें तुरंत शिकायत
यह भी पढ़ें: पीएम सम्मान निधि से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर, जानिए क्या है नई समाधान योजना