Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बजाज मोटरसाइकिलें जनवरी से हो जाएंगी 1500 रुपए तक महंगी, ट्रायम्‍फ ने तीन साल में बेचीं 3500 सुरपबाइक

बजाज मोटरसाइकिलें जनवरी से हो जाएंगी 1500 रुपए तक महंगी, ट्रायम्‍फ ने तीन साल में बेचीं 3500 सुरपबाइक

बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि वह अपनी विभिन्‍न मोटरसाइकिलों की कीमतें 1500 रुपए तक बढ़ाएगी। नई कीमतें 1 जनवरी से प्रभावी होंगी।

Abhishek Shrivastava
Published : December 21, 2016 18:37 IST
बजाज मोटरसाइकिलें जनवरी से हो जाएंगी 1500 रुपए तक महंगी, ट्रायम्‍फ ने तीन साल में बेचीं 3500 सुरपबाइक
बजाज मोटरसाइकिलें जनवरी से हो जाएंगी 1500 रुपए तक महंगी, ट्रायम्‍फ ने तीन साल में बेचीं 3500 सुरपबाइक

नई दिल्‍ली। बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि वह अपनी विभिन्‍न मोटरसाइकिलों की कीमतें 1500 रुपए तक बढ़ाएगी। नई कीमतें 1 जनवरी से प्रभावी होंगी। कंपनी ने कहा कि इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने तथा अपने पूरे पोर्टफोलियो को बीएस-4 इमीशन लेवल पर अपग्रेड करने की वजह से उसे यह मूल्‍यवृद्धि करनी पड़ रही है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्‍यक्ष (मोटरसाइकिल) इरिक वास ने कहा कि

अगले साल अप्रैल से देश में केवल बीएस-4 स्‍टैंडर्ड वाली मोटरसाइकिलें ही बिकेंगी, इसलिए सभी मोटरसाइकिल निर्माता इसे अपग्रेड कर रहे हैं। हम इस काम में अव्‍वल बनना चाहते हैं।

  • कंपनी अपनी मोटरसाइकिलों की कीमत 700 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक बढ़ाएगी।
  • कंपनी ने कहा कि हाल ही लॉन्‍च की गई डोमिनर 400 की कीमतों पर इस मूल्‍यवृद्धि का कोई असर नहीं होगा।

 ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने तीन साल में बेचीं 3,500 सुपर बाइक 

ब्रितानी मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने कहा कि वह पिछले तीन साल के दौरान भारत में लगभग 3,500 सुपर बाइक (500 सीसी या इससे ज्यादा क्षमता की मोटरसाइकल) बेच चुकी है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विमल सुम्बली ने बताया,

हमने भारत में नवंबर 2013 में अपना कारोबार शुरू किया था। अब तक हम देश में करीब 3,500 सुपर बाइक बेच चुके हैं।

  • ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया देश में फिलहाल 14 डीलरशिप के जरिये अपनी सुपर बाइक के 16 मॉडल बेच रही है।
  • कम्पनी की आने वाले दिनों में गोवा, भुवनेश्वर, लखनऊ और गुवाहाटी में नई डीलरशिप खोलने की योजना है।
  • भारत में सुपर बाइक का सालाना बाजार बढ़कर 10,000 गाडि़यों के स्तर पर पहुंच गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement