नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि जुलाई, 2020 में उसकी कुल बिक्री 2,55,832 वाहनों की रही है, जो पिछले साल के समान माह की तुलना में 33 प्रतिशत कम है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने कुल 3,81,530 वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि, जून 2020 की तुलना में जुलाई माह में कंपनी की बिक्री घटी है। जून,2020 में कंपनी ने 2,78,097 वाहनों की कुल बिक्री की थी।
बजाज ऑटो ने बताया कि इस साल जुलाई में उसकी घरेलू बिक्री 1,58,976 इकाई रही, जबकि पिछले साल समान माह में उसने 2,05,470 वाहन बेचे थे। कंपनी की जून, 2020 में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 1,51,189 इकाई रही थी। जून, 2019 में कंपनी की घरेलू बिक्री 2,29,225 इकाई रही थी।
बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई, 2020 में 59,320 इकाई रही, जो पिछले साल की तुलना में 71 प्रतिशत कम है। जुलाई में कंपनी का निर्यात 45 प्रतिशत घटकर 96,856 इकाई रहा,जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,76,060 इकाई का निर्यात किया गया था। जून माह में कंपनी की कमर्शियल वाहनों की बिक्री 57 प्रतिशत घटकर 22,975 इकाई रही, जो जून 2019 में 53,333 इकाई रही थी।
जून,2020 में कुल निर्यात 28 प्रतिशत घटकर 1,26,908 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान माह में 1,75,399 इकाई रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री में 64 प्रतिशत की गिरावट रही है और इस दौरान 4,43,103 इकाईयों की बिक्री हुई है। 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा 12,47,174 इकाई था।