नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने लॉकडाउन के दौरान मई के महीने में बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। मई 2020 में बजाज ऑटो की कुल दो-पहिया बिक्री 1,12,798 रही, जो सालाना आधार पर 69 प्रतिशत कम है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने मई महीने में कुल 1,12,682 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 82.71 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बिक्री में गिरावट आई है।
बजाज ऑटो ने मंगलवार को बताया कि उसने मई 2020 के दौरान घरेलू बाजार में कुल 39,286 वाहन बेचे हैं, जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 205,721 वाहन का था। इसी प्रकार कंपनी ने मई 2020 में 73,512 वाहनों का निर्यात किया, जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 1,59,347 वाहन का था। हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में मई 2020 में 1,08,848 वाहनों की बिक्री की। यह मई 2019 के 6,37,319 वाहनों की तुलना में 82.92 प्रतिशत कम है।
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए कड़े सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने चार मई को अपनी तीन विनिर्माण इकाइयों को फिर से शुरू कर दिया है। भारत में कंपनी की सभी छह विनिर्माण इकाइयों हरियाणा में धारूहेड़ा और गुरुग्राम, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराणा, गुजरात में हलोल तथा आंध्र प्रदेश में चित्तूर में सीमित उत्पादन के साथ परिचालन फिर से शुरू हो गया है।