Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Lockdown के दौरान मई में हीरो मोटोकॉर्प से ज्‍यादा टू-व्‍हीलर बेचने में सफल रही बजाज ऑटो, बेचे कुल 1,12,798 वाहन

Lockdown के दौरान मई में हीरो मोटोकॉर्प से ज्‍यादा टू-व्‍हीलर बेचने में सफल रही बजाज ऑटो, बेचे कुल 1,12,798 वाहन

बजाज ऑटो ने मंगलवार को बताया कि उसने मई 2020 के दौरान घरेलू बाजार में कुल 39,286 वाहन बेचे हैं, जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 205,721 वाहन का था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 02, 2020 11:01 IST
Bajaj auto sales down by 69 percent in may 2020
Photo:GOOGLE

Bajaj auto sales down by 69 percent in may 2020

नई दिल्‍ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने लॉकडाउन के दौरान मई के महीने में बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। मई 2020 में बजाज ऑटो की कुल दो-पहिया बिक्री 1,12,798 रही, जो सालाना आधार पर 69 प्रतिशत कम है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने मई महीने में कुल 1,12,682 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 82.71 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बिक्री में गिरावट आई है।

बजाज ऑटो ने मंगलवार को बताया कि उसने मई 2020 के दौरान घरेलू बाजार में कुल 39,286 वाहन बेचे हैं, जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 205,721 वाहन का था। इसी प्रकार कंपनी ने मई 2020 में 73,512 वाहनों का निर्यात किया, जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 1,59,347 वाहन का था। हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में मई 2020 में 1,08,848 वाहनों की बिक्री की। यह मई 2019 के 6,37,319 वाहनों की तुलना में 82.92 प्रतिशत कम है।

Bajaj Auto sale figure for May 2020

Image Source : BAJAJ AUTO
Bajaj Auto sale figure for May 2020

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए कड़े सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने चार मई को अपनी तीन विनिर्माण इकाइयों को फिर से शुरू कर दिया है। भारत में कंपनी की सभी छह विनिर्माण इकाइयों हरियाणा में धारूहेड़ा और गुरुग्राम, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराणा, गुजरात में हलोल तथा आंध्र प्रदेश में चित्तूर में सीमित उत्पादन के साथ परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

Hero Motocorp sales figure for May 2020

Image Source : HERO MOTOCORP
Hero Motocorp sales figure for May 2020

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement