नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर माह में उसकी कुल बिक्री 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 512,038 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल इसी माह के दौरान कुल 463,208 इकाई की बिक्री की थी। बजाज ऑटों ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि अक्टूबर,2020 में कुल घरेलू बिक्री 281,160 इकार्इा रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 278,776 इकाई की बिक्री की थी।
बजाज ऑटो लिमिटेड ने बताया कि अक्टूबर, 2020 में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री में 18 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है और इस दौरान कंपनी ने कुल 470,290 इकाई की बिक्री की है। एक साल पहले समान माह में कंपनी ने 398,913 इकाई की बिक्री की थी। कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री का यह सबसे ऊंचा नया रिकॉर्ड है।
बजाज ऑटो ने बताया कि अक्टूबर, 2020 के दौरान पल्सर ब्रांड की रिकॉर्ड बिक्री हुई। कंपनी ने इस दौरान कुल 1,70,000 पल्सर ब्रांड की बिक्री की। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने पूरे महीने के दौरान औसत रूप से प्रति घंटे 228 पल्सर की बिक्री की है।
बजाज ऑटो के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में अक्टूबर, 2020 के दौरान 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने इस दौरान 41,746 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल समान माह में कंपनी ने 64,295 वाहनों की बिक्री की थी।
अक्टूबर, 2020 में कंपनी के निर्यात में भी 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने इस माह के दौरान कुल 230,878 वाहनों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 184,432 इकाई का था।