Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इस हफ्ते 5000 रुपये सस्ती मिल रही हैं ये मोटरसाइकिलें, माइलेज इतना कि पेट्रोल नहीं लगेगा महंगा

इस हफ्ते 5000 रुपये सस्ती मिल रही हैं ये मोटरसाइकिलें, माइलेज इतना कि पेट्रोल नहीं लगेगा महंगा

ऐसे में आपको एक ऐसी बाइक सस्ते में मिल रही है जो अपने बेहतर माइलेज के चलते मार्केट में कई वर्षों से धूम मचा रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 11, 2021 12:42 IST
Bajaj Auto- India TV Paisa
Photo:BAJAJ AUTO

Bajaj Auto

महंगाई के इस दौर में यदि कोई भी चीज सस्ती मिल जाए तो क्या ही कहना। मौजूदा समय में महंगे पेट्रोल ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में आपको एक ऐसी बाइक सस्ते में मिल रही है जो अपने बेहतर माइलेज के चलते मार्केट में कई वर्षों से धूम मचा रही है। हम बात कर रहे हैं बजाज (Bajaj Auto) की प्लेटिना (Platina) और CT 110 बाइक की। बजाज ऑटो की यह सबसे सस्ती बाइक इस पूरे हफ्ते सस्ती मिल रही हैं। कंपनी 17 मार्च तक इन बाइक पर 5000 रुपये की छूट दे रही है। ऐसे में अपने पेट्रोल के खर्च को कम करने के लिए नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। 

बजाज आटो के अनुसार यह पेशकश 17 मार्च तक लागू है। इसमें बजाज की प्लैटिना 100, प्लैटिना 110 और सीटी 110 बाइक के चुनिंदा वेरिएंट पर यह छूट मिल रही है। इसके अलावा प्लैटिना की खरीद पर कंपनी 6999 रुपये के डाउनपेमेंट की पेशकश कर रही है। इसके तहत आप 7000 रुपये से भी कम कीमत अदा कर यह बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। 

किस बाइक पर कितनी छूट 

बजाज ऑटो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह ऑफर प्लैटिना और सीटी 100 बाइक के 4 वेरिएंट पर लागू है। इसके तहत प्लैटिना 100 ईएस डिस्क की मौजूदा बाजार कीमत 63578 है। लेकिन इस आफर के तहत यह 58578 रुपये में मिल रही है। इसके साथ ही प्लैटिना 100 ईएस ड्रम की मौजूदा कीमत 59859 है, वहीं इस पेशकश के तहत यह सिर्फे 54859 रुपये में मिल रही है। इसके अलावा प्लैटिना 100 केएस ड्रम की कीमत 52915 रुपये है। लेकिन इस पेशकश में 17 मार्च तक यह बाइक 49915 रुपये में मिल रही है। अब बात की जाए सीटी 110 ईएस की तो यह बाइक मौजूदा समय में 54138 रुपये में मिलती है। लेकिन इस पेशकश के तहत यह 51138 रुपये में मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement