Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बजाज ऑटो ने लॉन्‍च की नई पल्‍सर 150 नियोन, 64998 रुपए है इसकी कीमत

बजाज ऑटो ने लॉन्‍च की नई पल्‍सर 150 नियोन, 64998 रुपए है इसकी कीमत

स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट की लीडर बजाज ऑटो ने एकदम नई पल्सर 150 नियोन कलेक्शन को गुरुवार को पेश किया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 29, 2018 13:24 IST
bajaj pulsar neon
Photo:BAJAJ PULSAR NEON

bajaj pulsar neon

नई दिल्‍ली।  स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट की लीडर बजाज ऑटो ने एकदम नई पल्सर 150 नियोन कलेक्शन को गुरुवार को पेश किया। ऑल न्यू पल्‍सर 150 नियोन 2019 कलेक्शन स्पोर्टी अपील के साथ यंग और पेप्पी स्टाइल के साथ है। 100 व 110 सीसी से ऊपर की बाइक ढूंढ़ रहे ग्राहकों के लिए एकदम सही विकल्‍प है। नई पल्सर 150 नियोन की दिल्‍ली में एक्‍सशोरूम कीमत 64,998 रुपए है।

नई पल्सर 150 नियोन के अनूठे रेड, येलो और सिल्वर कलर इसे यंग और स्‍टाइलिश बनाता है। पल्सर 150 नियोन में हेडलैम्प आईब्रो, पल्सर लोगो, साइड-पैनल मैश और अलॉय ग्रैब रेल भी दिया गया है। पीछे के काउल और रंगीन एलॉय व्हील डीकल पर एक 3डी लोगो इसे एक प्रीमियम स्पोर्ट्सबाइक का लुक प्रदान करता है।

इस लॉन्च के अवसर पर बाजाज ऑटो के अध्‍यक्ष, मोटरसाइकिल, एरिक वैज ने कहा कि पिछले 17 वर्षों से भारत में पल्सर नंबर वन स्पोर्ट्स बाइक रही है। पल्सर 150 नियोन अपने फ्रेश और नए लुक, उत्कृष्ट रोड अपीयरेंस और श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण किसी भी ग्राहक के लिए 100 व 110 सीसी बाइक से आगे बढ़ने के लिए तैयार होने वालों का पहला विकल्प है।

नई पल्सर 150 नियोन में 4 स्ट्रोक, 2-वाल्व, ड्यूअल स्पार्क, एयरकूल्ड भरोसेमंद डीटीएस-आई इंजन लगाया है, जो 8000 आरपीएम पर 14,000 पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक के साथ ही 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement