नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने आज पल्सर NS200 का नया संस्करण बाजार में पेश किया। नई बजाज पल्सर NS200 सुरक्षा सुविधा ABS से लैस है। दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए है। पल्सर NS200 में 200 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) पहियों को लॉक होने से रोकता है। दरअसल, तेज या अचानक ब्रेक मारने पर गाड़ी के पहिए लॉक हो जाते हैं और गाड़ी फिसल जाती है। ABS गाड़ी को फिसलने से रोकता है। जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया कॉम्पेक्ट सेडान टिगोर का ऑटोमैटिक वेरिएंट, कीमत 5.75 लाख से शुरू
बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल विभाग के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि ABS के लिए हमें ग्राहकों से बहुत बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हुए हैं और इसलिए हमने इस तकनीक को NS200 में पेश किया। उन्होंने आगे कहा कि ABS संस्करण बाइक के प्रदर्शन और आकर्षण को बढ़ाने के साथ बाजार में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा।
यह भी पढ़ें : बजाज मोटरसाइकिल्स की बिक्री में कमी आई लेकिन कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी मॉरिस गैरेजेज भारत में हुई सक्रिय, कॉम्पैक्ट SUV की लॉन्च से कर सकती है शुरुआत