नई दिल्ली। टूव्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक V12 को अब डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी कीमत 60,000 रुपए है। मौजूदा बजाज V12 से तुलना की जाए तो नई वी12 की कीमत 3,000 रुपए ज्यादा है।
ये हैं बजाज वी12 की स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि बताया गया है कि बाइक की V12 बाइक में ब्रेक के अलावा बाकी सब पहले की ही तरह है। इसमें 124.45सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड डीटीएस-आई इंजन लगा है। यह इंजन 10.5 बीएचपी का पावर और 10.9Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
बजाज V12 और V15 लगभग एक जैसी ही हैं। लेकिन इसमें ब्लैक पेंटेंड मडगॉर्ड लगा है, पहले की ही तरह फ्यूल टैंक पर पेंट स्ट्रीप हैं, और स्लिम ट्यूब टाइप टायर हैं। वी12 का फ्यूल टैंक 13 लीटर का है और इसका वजह 133 किलोग्राम है। बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा की शाइन और हीरो की ग्लैमर बाइक से है।