Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Bajaj Auto ने पेश की बुलट से सस्‍ती नई Avenger Street 160 ABS, कीमत है इसकी 82,253 रुपए

Bajaj Auto ने पेश की बुलट से सस्‍ती नई Avenger Street 160 ABS, कीमत है इसकी 82,253 रुपए

बजाज ऑटो ने 2005 में सबसे पहले एवेंजर को पेश किया था और क्रूजर बाइक सेगमेंट में इसने अपनी एक खास जगह बनाई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 10, 2019 13:07 IST
Bajaj Auto launches Avenger Street 160 ABS priced at Rs 82,253- India TV Paisa
Photo:AVENGER STREET 160 ABS

Bajaj Auto launches Avenger Street 160 ABS priced at Rs 82,253

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख दो-पहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को अपनी क्रूज बाइक एवेंजर स्‍ट्रीट 160 मॉडल का नया वर्जन लॉन्‍च किया है। इस नई मोटरसाइकिल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम (एबीएस) से लैस है और इसकी कीमत 82,253 (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) रुपए है। नई एवेंजर स्‍ट्रीट 160 में सिंगल चेनल एबीएस के अलावा एलईडी डीआरएल के साथ रोडस्‍टर डिजाइन हेडलैम्‍प, बड़े बैज के साथ नए ग्राफ‍िक्‍स, ब्‍लैक एलॉए व्‍हील्‍स और रबरयुक्‍त रियर ग्रैब जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।  

लॉन्चिंग के अवसर पर नारायण सुंदररामन, उपाध्‍यक्ष (मार्केटिंग)-मोटरसाइकिल, बजाज ऑटो ने कहा कि एबीएस के साथ एवेंजर स्‍ट्रीट 160 क्‍लासिकल रोडस्‍टर डिजाइन के साथ कंटेमप्रेरी स्‍टाइल की पेशकश करती है।

बजाज ऑटो ने 2005 में सबसे पहले एवेंजर को पेश किया था और क्रूजर बाइक सेगमेंट में इसने अपनी एक खास जगह बनाई है। एबीएस के साथ एवेंजर स्‍ट्रीट 160 कंट्रोल हैंडलबार, नीची सीट और एलॉय व्‍हील के साथ रोडस्‍टर और क्रूजर डिजाइन को एकीकृत करती है।

नई एवेंजर स्‍ट्रीट 160 स्टाइलिश इबोनी ब्‍लैक और स्‍पाइसी रेड कलर में आएगी। इसमें 15पीएस पावर वाला नया 160.4 सीसी का इंजन लगा है। यह 7000 आरपीएम पर 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। तेज और निश्चित ब्रेकिंग के लिए इसमें 260 एमएम का फ्रंट डिस्‍क ब्रेक दिया गया है। शहरी सड़कों और हाईवे पर अधिक आरामदायक सवारी के लिए इसमें 177 एमएम का ऊंचा ग्राउंड क्‍लीयरेंस दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement