Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बजाज ऑटो ने लॉन्‍च किया डोमिनर 400 का नया संस्‍करण, कीमत है इसकी 1.74 लाख रुपए

बजाज ऑटो ने लॉन्‍च किया डोमिनर 400 का नया संस्‍करण, कीमत है इसकी 1.74 लाख रुपए

कंपनी ने कहा है कि नई डोमिनर 400 में एडवांस्ड टेक्नोलॉजीकल फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 43एमएम अपसाइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क है, जो बेहतर हैंडलिंग और कम्फर्ट के साथ शक्तिशाली लुक प्रदान करता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 04, 2019 14:01 IST
bajaj 2019 dominar 400
Photo:BAJAJ 2019 DOMINAR 400

bajaj 2019 dominar 400

नई दिल्‍ली। बजाज ऑटो ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल डोमिनर 400 का 2019 संस्‍करण लॉन्‍च किया। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए है। नई डोमिनर 400 लिक्विड कूल्‍ड 373.3सीसी इंजन के साथ आएगी, जो 40 पीएस की पावर प्रदान करेगा।

कंपनी ने कहा है कि नई डोमिनर 400 में एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजीकल फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 43एमएम अपसाइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क है, जो बेहतर हैंडलिंग और कम्‍फर्ट के साथ शक्तिशाली लुक प्रदान करता है।

नई बाइक में दो साइलेंसर हैं। 2019 डोमिनर 400 में अतिरिक्‍त इन्‍नोवेशन किए गए हैं, जिसमें लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अपने गियर को सुरक्षित रखने के लिए सीट के साथ बंजी स्‍ट्रैप दिए गए हैं। इसमें टाइम को दिखाने वाले सेकेंडरी डिस्‍प्‍ले, गियर पोजीशन, ट्रिप इंफोर्मेशन और स्‍पेस क्राफ्ट से प्रेरित टैंक पैड को फ‍िर से डिजाइन किया गया है।

बजाज ऑटो के अध्‍यक्ष, मोटरसाइकिल, सारंग कनाडे ने कहा‍ कि उपभोक्‍ता इस बाइक को लंबी दूरी और चुनौती भरे रास्‍तों पर ले जा रहे हैं, जिसने हमें नई डोमिनर में स्‍पोर्ट लुक को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। कंपनी ने कहा कि नई डोमिनर 2019 डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट में सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर उपलब्‍ध है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement