नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल डोमिनर 400 का 2019 संस्करण लॉन्च किया। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए है। नई डोमिनर 400 लिक्विड कूल्ड 373.3सीसी इंजन के साथ आएगी, जो 40 पीएस की पावर प्रदान करेगा।
कंपनी ने कहा है कि नई डोमिनर 400 में एडवांस्ड टेक्नोलॉजीकल फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 43एमएम अपसाइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क है, जो बेहतर हैंडलिंग और कम्फर्ट के साथ शक्तिशाली लुक प्रदान करता है।
नई बाइक में दो साइलेंसर हैं। 2019 डोमिनर 400 में अतिरिक्त इन्नोवेशन किए गए हैं, जिसमें लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अपने गियर को सुरक्षित रखने के लिए सीट के साथ बंजी स्ट्रैप दिए गए हैं। इसमें टाइम को दिखाने वाले सेकेंडरी डिस्प्ले, गियर पोजीशन, ट्रिप इंफोर्मेशन और स्पेस क्राफ्ट से प्रेरित टैंक पैड को फिर से डिजाइन किया गया है।
बजाज ऑटो के अध्यक्ष, मोटरसाइकिल, सारंग कनाडे ने कहा कि उपभोक्ता इस बाइक को लंबी दूरी और चुनौती भरे रास्तों पर ले जा रहे हैं, जिसने हमें नई डोमिनर में स्पोर्ट लुक को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। कंपनी ने कहा कि नई डोमिनर 2019 डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट में सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर उपलब्ध है।