नई दिल्ली। देश की जानी मानी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने पल्सर RS 200, V15, डिस्कवर 125 और प्लैटिना रेन्ज की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की है लेकिन बजाज डोमिनर की कीमतों में सबसे अधिक 2000 रुपए की बढ़ोतरी की है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद डॉमिनर के ABS वैरिएंट की कीमत अब दिल्ली में 1,58,275 रुपए (एक्सशोरूम) हो गई है जबकि नॉन-एबीएस वर्जन की कीमत 1,42,113 रुपए हो गई है।
बजाज ने अपनी पल्स आरएस 200 बाइक की कीमतों में 1,800 रुपए की बढ़ोतरी की है। इसके ABS वैरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,36,794 रुपए और नॉन-एबीएस वैरिएंट की कीमत 1,24,890 रुपए हो गई है। वहीं, पल्सर एनएस 160 की कीमतों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि, पल्सर 220एफ और पल्सर 180 की कीमतों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इन दोनों बाइक्स की कीमतें अब क्रमश: 94,682 रुपए और 82,650 रुपए हो गई हैं।
बजाज ने पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,700 रुपए तक बढ़ा दी है और अब इसके नॉन-एबीएस वेरिएंट के लिए 98,714 रुपए और एबीएस वर्ज़न के लिए 1,10,714 रुपए की कीमत चुकानी होगी। बजाज क्रूजर की बात करें तो कंपनी ने एवेंजर 220 के दाम 1,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं और अब इसकी कीमत 94,464 रुपए हो गई है। इसके साथ ही अवेंजर 180 की कीमत 1,100 रुपए तक बढ़ी है जिससे अब कीमत 84,346 रुपए हो गई है।
बजाज की एंट्री-लेवल बाइक V12 की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके दमदार वर्जन V15 की कीमत 1,000 बढ़ाई गई है जिससे नई कीमत 65,178 रुपए हो गई है। कंपनी ने हालिया अपडेटेड बाइक डिस्कवर 125 की कीमत में भी इज़ाफा किया है और अब बाइक 53,171 रुपए की मिलेगी। इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 55,994 रुपए हो गई है।