नई दिल्ली। बाइक खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारत की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय और सस्ती बाइक CT100 की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती की है। कंपनी ने अपनी सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों वैरिएंट की कीमतें कम की हैं। सबसे बड़ी कटौती किक स्टार्ट और अलॉय व्हील वाले वैरिएंट CT100 KS की कीमतों में हुआ है। इसकी कीमत अभी तक 36403 रुपए थी जो घटकर 31802 रुपए हो गई है।
वहीं कंपनी ने दूसरे वैरिएंट जो कि इलेक्ट्रिक स्टार्ट और अलॉय व्हील के साथ आता है, उसकी कीमत अभी तक 41114 रुपए थी जो अब से घटकर 39885 हो गई है। लेकिन बजाज ने इसके बेस वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वैरिएंट जो कि किक स्टार्ट और स्पोक व्हील के साथ आता है। इसकी कीमत 30,714 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वैसे देखा जाए तो इसकी कीमत मोपेड से भी कम है। टीवीएस एक्सएल 100 से तुलना की जाए तो बजाज की मोटरसाइकिल सीटी 100 बी की कीमत 50 रुपए कम है।
बाइक की खासियतों की बात करें तो इसमें 99.27 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। इसमें 4 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है। यह इंजन 8.8 बीएचपी की पावर पैदा करता है। वहीं इसका टॉर्क 8.05 एनएम का है। बजाज सीटी 100 के सामने की ओर टेलिस्कोपिक शॉकर्स दिए गए हैं। वहीं पीछे की तरफ स्प्रिंग इन स्प्रिंग शॉकर दिए गए हैं।
कंपनी के मुताबिक बजाज की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किमी का सफर तय करती है। पिछले कुछ समय से बजाज को छोटी बाइक के क्षेत्र में कड़ा कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि कीमतों में कटौती कर बजाज एक बार फिर बाजार पर कब्जा जमाने के काबिल होगी।