नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत मिलने लगे हैं, मार्च तिमाही के दौरान देश में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है, टाटा मोटर्स और मारुति के बाद अब कमर्शियल गाड़ियां तथा टू व्हीलर बनाने वाली बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने भी अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक मार्च के दौरान कंपनी की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में ढाई गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बजाज ऑटो की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री का रिकॉर्ड
बजाज ऑटो के आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान कंपनी ने कुल 44613 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है जो अबतक किसी भी महीने में सबसे अधिक बिक्री है, मार्च 2017 में हुई बिक्री के मुकाबले इस साल करीब ढाई गुना ज्यादा गाड़ियों बिकी हैं। पिछले साल मार्च के दौरान बजाज ऑटो ने 17830 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की थी। कंपनी की तरफ से पूरे वित्तवर्ष 2017-18 में की गई बिक्री की बात करें तो एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल 6,37,457 कमर्शियल गाड़ियां बेची गई हैं जो वित्तवर्ष 2016-17 में हुई सेल से करीब 43 प्रतिशत ज्यादा है।
टू-व्हीलर्स की सेल भी बढ़ी
बजाज ऑटो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च के दौरान कंपनी की टू-व्हीलर्स की सेल में भी इजाफा हुआ है, कंपनी ने घरेलू मार्केट में कुल 158987 टू व्हीलर्स की सेल की है और 110952 टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया है, इस लिहाज से कुल सेल 269939 टू-व्हीलरस् की रही है जो मार्च 2017 में हुई बिक्री से 11 प्रतिशत ज्यादा है। पूरे वित्तवर्ष 2017-18 में एक्सपोर्ट को मिलाकर कंपनी ने कुल 3369334 टू व्हीलर्स की सेल की है जो 2016-17 में हुई सेल से 5 प्रतिशत ज्यादा है।