नई दिल्ली। दो-पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री मार्च में 3,69,448 इकाई रही। कंपनी ने कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के बीच मार्च 2020 में 2,42,575 इकाइयों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1,98,551 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,16,541 इकाई थी। बजाज ऑटो की कुल दोपहिया बिक्री पिछले महीने 3,30,133 इकाई थी। मार्च 2020 में इसने 2,10,976 दोपहिया वाहन बेचे थे।
मार्च में कुल मिलाकर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39,315 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 31,599 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 1,70,897 इकाई था। मार्च 2020 में उसने 1,26,034 वाहनों का निर्यात किया था। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 39,72,914 वाहनों की बिक्री की, जो 2019-20 के 46,15,212 वाहनों से 14 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 2019-20 के 24,44,107 वाहनों से 21 प्रतिशत कम होकर 19,18,667 वाहनों पर आ गयी।
हीरो मोटरकार्प की बिक्री मार्च में बढ़कर 5,76,957 इकाई रही
दुपहिया वाहन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च 2021 में उसकी कुल बिक्री 5,76,957 इकायों की हुई। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 3,34,647 दुपहिया बेचे थे। हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2020-21 में 57,91,539 दुपहिया वाहनों की बिक्री की। हालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019- 20 में इसने कुल 64,09,719 इकाइयों की बिक्री की थी।
हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री एवं बिक्री बाद विभाग के प्रमुख नवीन चौहान ने कहा कि हमारे लिए वित्त वर्ष 2020-21, मोटर वाहन बाजार में महत्वपूर्ण गिरावट की पृष्ठभूमि के बावजूद, तेज पुनरुद्धार और नए मील के पत्थर स्थापित करने का दौर रहा है। वित्त वर्ष के दौरान, हमने अपने शुरुआती दिनों के बाद से लेकर अब तक के 10 करोड़ इकाइयों की संचयी बिक्री के अहम पड़ाव को पीछे छोड़ दिया।
लाभ के साथ हुई नए वित्त वर्ष की शुरुआत, पहले ही दिन हुआ 2.95 लाख करोड़ रुपये का फायदा
पाकिस्तान ने मारी पलटी, इमरान खान सरकार ने भारत को लेकर पलटा अपना फैसला