नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एवन मोटर्स इंडिया ने शुक्रवार को अपना नया मॉडल ट्रेंड ई लॉन्च किया है। इसकी शोरूम कीमत 56,900 रुपए से शुरू है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने इस मॉडल के दो संस्करण पेश किए हैं। एक बैटरी वाला संस्करण 56,900 रुपए का तथा दो बैटरी वाला संस्करण 81,269 रुपए का है। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग 1,100 रुपए में की जा सकती है और यह शुक्रवार से शुरू हो गई है।
कंपनी ने कहा कि एक बैटरी वाले संस्करण की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है तथा यह एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर चल सकता है। दो बैटरी वाला संस्करण 110 किलोमीटर चल सकता है। बैटरी को दो से चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
एवन मोटर्स के बिजनेस डवलपमेंट प्रमुख पंकज तिवारी ने कहा कि कंपनी ट्रेंड ई स्कूटर को भारतीय सड़कों के अनुरूप वाहन बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्री-लॉन्च चरण में स्कूटर को मिली प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश हैं और हमें पूरा भरोसा है कि ग्राहक ट्रेंड ई और इसके सभी फीचर्स को काफी पसंद करेंगे।