नई दिल्ली। बीते साल देश से विभिन्न श्रेणियों में ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट पांच प्रतिशत घटा है। लैटिन अमेरिका तथा अफ्रीका जैसे बाजारों में टू व थ्री व्हीलर वाहनों की बिक्री में गिरावट से ओवरऑल निर्यात में गिरावट आई है।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार बीते साल कुल निर्यात 34,34,322 यूनिट रहा। यह 2015 के 36,14,851 यूनिट के निर्यात से 4.99 प्रतिशत कम है। टू व थ्री व्हीलर वाहनों की वजह से बीते साल इनके कुल निर्यात में गिरावट आई।
- हालांकि, इस दौरान यात्री वाहन तथा वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में निर्यात में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।
- लैटिन अमेरिका तथा अफ्रीका के प्रमुख बाजार ऊंची मुद्रास्फीति तथा मुद्रा अवमूल्यन से दबाव में हैं, जिससे वाहनों की मांग प्रभावित हुई है।
- बीते साल थ्री व्हीलर वाहनों का निर्यात 32.04 प्रतिशत घटकर 2,88,732 यूनिट रह गया, जो इससे पिछले साल 4,24,881 यूनिट रहा था।
- साल के दौरान टू व्हीलर वाहन निर्यात 6.76 प्रतिशत घटकर 22,94,123 यूनिट रह गया, जो इससे पिछले साल 24,60,471 यूनिट रहा था।
- समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल निर्यात 10.96 प्रतिशत घटकर 19,81,927 यूनिट रह गया, जो इससे पिछले साल 22,25,837 यूनिट रहा था।
- हालांकि साल के दौरान स्कूटरों का निर्यात 33.95 प्रतिशत बढ़कर 2,94,318 यूनिट पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 2,19,724 यूनिट रहा था।
- बीते साल यात्री वाहनों का निर्यात हालांकि 17.13 प्रतिशत बढ़कर 7,38,454 यूनिट पर पहुंच गया, जो 2015 में 6,30,474 यूनिट था।
- समीक्षाधीन अवधि में यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 52.62 प्रतिशत बढ़कर 1,56,295 यूनिट रहा, जो इससे पिछले साल 1,02,411 यूनिट रहा था।
- यात्री कारों का निर्यात 10.12 प्रतिशत बढ़कर 5,79,635 यूनिट पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 5,26,385 यूनिट था।
- वैन निर्यात 50.42 प्रतिशत बढ़कर 2,524 यूनिट रहा।
- इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों का कुल निर्यात 12.55 प्रतिशत बढ़कर 1,11,319 यूनिट पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 98,909 यूनिट था।
- घरेलू बाजार में बीते साल वाहनों की बिक्री 9.17 प्रतिशत बढ़कर 2,19,01,572 यूनिट रही, जो 2015 में 2,00,61,389 यूनिट रही थी।