Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो सेक्टर में नहीं थम रही मंदी की मार, सितंबर में इन 4 दिग्गज कंपनियों की बिक्री इतनी घटी

ऑटो सेक्टर में नहीं थम रही मंदी की मार, सितंबर में इन 4 दिग्गज कंपनियों की बिक्री इतनी घटी

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने में बिक्री 24.4 प्रतिशत घटकर 1,22,640 वाहन रह गई। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सितंबर में 48 प्रतिशत घटकर 36,376 वाहन रही जबकि बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 प्रतिशत गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: October 03, 2019 9:31 IST
Auto sector slowdown- India TV Paisa

Auto sector slowdown

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने में बिक्री 24.4 प्रतिशत घटकर 1,22,640 वाहन रह गई। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1,62,290 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 26.7 प्रतिशत गिरकर 1,12,500 वाहनों पर रही। सितंबर 2018 में उसने 1,53,550 गाड़ियां बेची थीं।

ऑल्टो और वैगन आर समेत कंपनी की मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 42.6 प्रतिशत घटकर 20,085 वाहन रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 34,971 इकाई पर था। इसी तरह कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 22.7 प्रतिशत घटकर 57,179 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2018 में 74,011 इकाई थी। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर गाड़ियां आती हैं। कंपनी की मध्यम आकार की सेडान कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,715 इकाई पर आ गई।

पिछले साल इसी महीने में उसने 6,246 सियाज कारें बेची थीं। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री मामूली गिरकर 21,526 इकाई पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 21,639 इकाई पर थी। कंपनी का निर्यात 17.8 प्रतिशत घटकर 7,188 इकाई रह गया, जो एक साल पहले सितंबर में 8,740 वाहनों पर था।

tata motors

tata motors

टाटा मोटर्स की बिक्री सितंबर में 48 प्रतिशत घटी 

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सितंबर में 48 प्रतिशत घटकर 36,376 वाहन रही। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 69,991 वाहन बेचे थे। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। समीक्षावधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 50 प्रतिशत गिरकर 32,376 वाहन रही जो पिछले साल सितंबर में 64,598 वाहन थी। इसमें यात्री वाहन की घरेलू बिक्री 8,097 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि की 18,429 वाहन की बिक्री से 56 प्रतिशत कम है।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि सितंबर में उद्योग की बिक्री में गिरावट का रुख जारी है। महीने के आखिर में हमें ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर में 24,279 वाहन रही। यह सितंबर 2018 की 46,169 वाहन बिक्री के मुकाबले 47 प्रतिशत कम है। कंपनी का वाणिज्यिक वाहन निर्यात इस अवधि में 27.6 प्रतिशत घटकर 3,800 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 5,250 वाहन था। 

बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर में 20 प्रतिशत गिरी 

बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 प्रतिशत गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल सितंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,15,501 वाहन रही। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी। इस दौरान, कुल मोटरसाइकिल बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 3,36,730 इकाइयों पर रही।

एक साल पहले इसी महीने में उसने 4,30,939 मोटरसाइकिलें बेची थीं। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2018 में 71,070 इकाइयों से सितंबर 2019 में 65,305 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बजाज का सितंबर महीने में निर्यात दो प्रतिशत गिरकर 1,86,534 वाहन रहा। एक साल पहले इसी महीने उसने 1,90,506 वाहनों का निर्यात किया था।

अशोक लीलैंड की बिक्री 55 फीसदी घटी

वाणिज्यिक वाहनों की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड ने पिछले महीने अपनी बिक्री में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। यह गिरावट सितंबर 2018 की तुलना में सितंबर 2019 में बेची गई कुल वाहनों के आधार पर देखी गई है। कंपनी ने मंगलवार को यहां एक बयान में कहा कि उसने पिछले महीने कुल 8,780 वाहन बेचे। जबकि सितंबर 2018 में कंपनी द्वारा कुल 19,374 वाहनों की बिक्री की गई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement