Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रिकवरी की दिशा में आगे बढ़ा ऑटो सेक्टर, जुलाई में बिक्री में बढ़त दर्ज

रिकवरी की दिशा में आगे बढ़ा ऑटो सेक्टर, जुलाई में बिक्री में बढ़त दर्ज

एमएंडएम के ट्रैक्टर की बिक्री जुलाई 2021 में सात प्रतिशत बढ़कर 27,229 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 25,402 इकाई थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 02, 2021 14:42 IST
जुलाई में ऑटो बिक्री...- India TV Paisa
Photo:PTI

जुलाई में ऑटो बिक्री में बढ़त दर्ज

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर में रिकवरी के संकेत और बेहतर होने लगें हैं, महामारी की दूसरी लहर पर नियंत्रण के संकेतों के साथ जुलाई में वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है। हालांकि कंपनियां अभी भी महामारी से पहले के स्तर को पाने की कोशिश में हैं। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में बढ़कर दोगुनी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में उसके यात्री वाहनों की बिक्री लगभग दोगुनी होकर 21,046 इकाई रही। एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,025 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसके यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 91 प्रतिशत बढ़कर 20,797 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,898 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में कारों और वैन की बिक्री 249 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 127 यूनिट थी। एमएंडएम लिमिटेड के सीईओ, ऑटोमोटिव प्रभाग विजय नाकरा ने कहा, ‘‘अब देश भर में हमारे 90 प्रतिशत से अधिक डीलरशिप और कार्यशालाएं चालू हैं। हमने गतिविधियों के स्तर पर और पूछताछ में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है और इसके चलते बिक्री बढ़ी है।’’ एक दूसरे बयान में एमएंडएम ने बताया कि उसके ट्रैक्टर की बिक्री जुलाई 2021 में सात प्रतिशत बढ़कर 27,229 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 25,402 इकाई थी। इस दौरान ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 

टीवीएस मोटर की कुल बिक्री 10% बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,78,855 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,52,744 इकाई थी। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,62,728 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 2,43,788 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल की बिक्री 1,38,772 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 1,06,06 इकाई थी। टीवीएस मोटर की स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 74,351 इकाई रही, जबकि जुलाई 2020 में यह 78,603 इकाई थी।

अशोक लेलैंड की बिक्री जुलाई में 81% बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में कुल वाहनों की बिक्री 81 प्रतिशत बढ़कर 8,650 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई 2020 में 4,776 इकाइयों की बिक्री की थी। अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू वाहनों की बिक्री 8,129 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,283 इकाई थी। 

 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: जारी हुई आज के लिये पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिये क्या हुआ बदलाव  

यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 महीने में निवेशकों की दौलत 31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, महामारी के बीच भी बाजार में तेजी

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement