Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मार्च में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, टाटा मोटर्स को मिला नए मॉडलों से सहारा

मार्च में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, टाटा मोटर्स को मिला नए मॉडलों से सहारा

मार्च का महीना ऑटो कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से बेहतर रहा है और बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। मारुति की घरेलू बिक्री जहां 7.7 प्रतिशत बढ़ी है।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 01, 2017 18:39 IST
मार्च में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, टाटा मोटर्स को मिला नए मॉडलों से सहारा
मार्च में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, टाटा मोटर्स को मिला नए मॉडलों से सहारा

नई दिल्‍ली। मार्च का महीना ऑटो कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से बेहतर रहा है और बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति की घरेलू बिक्री जहां 7.7 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं हुंडई और टाटा जैसी दूसरी प्रमुख कंपनियों की बिक्री 8 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ी है। टाटा को अपने नए मॉडलों से बिक्री बढ़ाने में बहुत मदद मिली है।

हुंडई ने मार्च में बेचे 55,614 वाहन 

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की मार्च में बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 55,614 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 51,452 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस माह में उसकी घरेलू बिक्री 8.63 प्रतिशत बढ़कर 44,757 वाहन रही, जो पिछले साल मार्च में 41,201 वाहन थी।

इस माह में उसने 10,857 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी माह में 10,251 वाहन रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की कुल बिक्री 5.2 प्रतिशत बढ़कर 5,09,707 वाहन रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 4,84,324 वाहन रही थी।

टाटा मोटर्स की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ी  

टाटा मोटर्स की मार्च में कुल बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 57,145 वाहन रही, जो पिछले साल इसी माह में 53,057 वाहन थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी की कुल बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 5,42,561 वाहन रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 5,11,705 वाहन थी।

मार्च 2017 में कंपनी के वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 51,309 वाहन रही, जबकि मार्च 2016 में यह आंकड़ा 46,701 वाहन था। इस माह कंपनी का निर्यात आठ प्रतिशत घटकर 5,836 वाहन रहा, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 6,356 वाहनों का निर्यात किया था।

होंडा कार्स की बिक्री 8.7 प्रतिशत बढ़ी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की मार्च में घरेलू बिक्री 8.7 प्रतिशत बढ़कर 18,950 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 17,430 इकाई था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस माह में उसने 145 वाहन निर्यात किए हैं।

रेनो की बिक्री घटी

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने बताया कि मार्च में उसकी घरेलू बिक्री 1.89 प्रतिशत घटकर 12,188 वाहन रही है, जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 12,424 इकाई था। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की बिक्री 88.4 प्रतिशत बढ़कर 1,35,123 इकाई रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने कुल 71,732 वाहन बेचे थे।

निसान की घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी  

निसान मोटर इंडिया की मार्च महीने में घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 5,309 वाहन रही है। पूरे वित्त वर्ष में भी कंपनी के लिए यह साल सर्वाधिक वार्षिक बिक्री वाला रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में उसने कुल 57,315 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा इससे 45 प्रतिशत कम यानी 39,393 वाहन था।

फोर्ड इंडिया की बिक्री 17.14 प्रतिशत बढ़ी

फोर्ड इंडिया ने एक बयान में बताया कि मार्च माह में उसकी कुल बिक्री में 17.14 प्रतिशत इजाफा हुआ है और उसने 24,832 वाहन बेचे हैं। बयान के मुताबिक पिछले साल मार्च में ही उसने कुल 21,198 वाहनों की बिक्री  की थी। इस अवधि में कंपनी का निर्यात 16,132 वाहन रहा, जबकि मार्च 2016 में यह आंकड़ा 13,638 वाहन था।

यामाहा की बिक्री में 27 प्रतिशत इजाफा 

दुपहिया वाहन कंपनी इंडिया यामाहा मोटर की मार्च में घरेलू बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 76,144 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 60,032 वाहन बेचे थे।

मार्च में 60,133 रॉयल एनफील्ड बिकीं 

आयशर मोटर्स की दुपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड की मार्च में कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 60,113 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 51,320 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में उसकी बिक्री 6,66,490 वाहन रही, जो वित्त वर्ष 2015-16 में इससे 31 प्रतिशत कम यानी 5,08,154 वाहन थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement