Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. May Sales: देश में घटी वाहनों की बिक्री, मारुति को हुआ सबसे ज्‍यादा 22 प्रतिशत नुकसान

May Sales: देश में घटी वाहनों की बिक्री, मारुति को हुआ सबसे ज्‍यादा 22 प्रतिशत नुकसान

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल मई में उसने 1,72,512 वाहनों की बिक्री की थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 01, 2019 17:58 IST
Auto sales drop in may, Maruti reports 22 pc decline
Photo:AUTO SALES DROP IN MAY

Auto sales drop in may, Maruti reports 22 pc decline

नई दिल्‍ली। यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल मई महीने में 22 प्रतिशत गिरकर 1,34,641 इकाइयों पर आ गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल मई में उसने 1,72,512 वाहनों की बिक्री की थी। आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,63,200 वाहनों से 23.10 प्रतिशत गिरकर 1,25,552 वाहनों पर आ गई है। 

इस दौरान अल्‍टो और वैगनार समेत मिनी कारों की बिक्री 37,864 इकाइयों की तुलना में 56.7 प्रतिशत गिरकर 16,394 इकाइयों पर आ गई। मई महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 77,263 इकाइयों से 9.2 प्रतिशत गिरकर 70,135 इकाइयों पर आ गई।  

मध्यम आकार की सेडान सिआज की बिक्री भी 4,024 इकाइयों से गिरकर 3,592 इकाइयों पर आ गई। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 25,629 इकाइयों की तुलना में 25.3 प्रतिशत घटकर 19,152 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,089 इकाइयों पर पहुंच गया। 

 

महिंद्रा की बिक्री तीन प्रतिशत गिरी 

दिग्गज वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में मई में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले महीने 45,421 गाड़ियों की बिक्री की। एमएंडएम ने बयान जारी कर कहा है कि उसने पिछले साल मई में 46,848 वाहनों की बिक्री की थी। 

घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री 1.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,056 इकाइयों पर रही। कंपनी ने मई, 2018 में भारत में 43,818 गाड़ियों की बिक्री की थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों के निर्यात में 21.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने पिछले महीने 2,365 वाहनों का निर्यात किया। मई, 2018 में यह आंकड़ा 3,030 इकाइयों का था। 

एमएंडएम के वाहन क्षेत्र के प्रमुख राजन वढेरा ने कहा कि चुनाव के पहले के समय में ग्राहकों की धारणा और वाहनों की मांग कमजोर रही। इस दौरान हमारा ध्यान चैनल इंवेंटरी को दुरुस्त करने पर था। अब केंद्र में स्थिर सरकार के गठन और मॉनसून के लगभग सामान्य रहने के अनुमान के कारण हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने में ग्राहकों की धारणा बेहतर होगी।  

टोयोटा क्रिर्लोस्कर की बिक्री छह प्रतिशत घटी 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई महीने में 6.2 प्रतिशत घटकर 13,066 वाहन रही। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 13,940 इकाइयों की बिक्री की थी। 
टोयोटा किर्लोस्कर ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 7.4 प्रतिशत गिरकर 12,138 वाहन रही। मई 2018 में कंपनी ने 13,113 वाहन बेचे थे। 

कंपनी ने आलोच्य अवधि में 928 इटियॉस वाहनों का निर्यात भी किया। टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा कि चुनाव परिणाम से पहले ग्राहकों की मांग में लगातार कमी देखने को मिली। ग्राहक बहुत सतर्कता के साथ खर्च कर रहे हैं, जिससे घरेलू वाहनों की बिक्री में नरमी देखने को मिली है। नकदी की कमी, बीमा लागत के बढ़ने और ईंधन की ऊंची कीमतों के कारण भी खुदरा कारोबार प्रभावित हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement