Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नोटबंदी का बुरा असर, दिसंबर में वाहन-बिक्री में आई 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट

नोटबंदी का बुरा असर, दिसंबर में वाहन-बिक्री में आई 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट

देश में नोटबंदी के बीच दिसंबर 2016 में वाहन-बिक्री 18.66 प्रतिशत घट गई। पिछले 16 साल में वाहनों की बिक्री में यह सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।

Abhishek Shrivastava
Published : January 10, 2017 16:51 IST
नोटबंदी का बुरा असर, दिसंबर में वाहन-बिक्री में आई 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट
नोटबंदी का बुरा असर, दिसंबर में वाहन-बिक्री में आई 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के बीच दिसंबर 2016 में वाहन-बिक्री 18.66 प्रतिशत घट गई। पिछले 16 साल में वाहनों की बिक्री में यह सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।

ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों सहित ज्यादातर वाहनों की श्रेणी में दिसंबर में भारी गिरावट दर्ज की गई। गत आठ नवंबर को 1000 और 500 के पुराने नोटों का चलन बंद करने की सरकार की घोषणा के बाद जनता के पास नकदी की तंगी से वाहन बिक्री पर इसका असर दिख रहा है।

सियाम के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2016 में विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 रही। वहीं एक साल पहले दिसंबर में कुल मिलाकर 15,02,314 वा‍हन बिके थे।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा,

दिसंबर 2000 के बाद यह विभिन्न प्रकार के वाहनों की बिक्री में आई सबसे बड़ी गिरावट है। उस समय गिरावट 21.81 प्रतिशत थी। इसकी बड़ी वजह नोटबंदी से ग्राहकी का ठंडा पड़ना है।

  • दिसंबर में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी को छोड़कर वाहनों की अन्य सभी श्रेणियों में बिक्री कम हुई है।
  • हल्के वाहनों की श्रेणी में बिक्री 1.15 प्रतिशत बढ़कर 31,178 वाहन रही है।
  • दिसंबर 2016 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.14 प्रतिशत घटकर 1,58,617 रही। दिसंबर 2015 में यह आंकड़ा 1,72,671 का था।
  • अप्रैल 2014 के बाद कारों की बिक्री में यह सबसे बड़ी गिरावट रही।
  • यात्री वाहनों की बिक्री इस दौरान 1.36 प्रतिशत घटकर 2,27,824 वाहन रही। इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में बड़ी गिरावट अक्‍टूबर 2014 में आई थी।
  • दिसंबर,16 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.04 प्रतिशत घटकर 9,10,235 इकाई रही।
  • स्कूटर की बिक्री, जो कि ज्यादातर शहरों में होती है, उसमें भी 15 साल की बड़ी गिरावट आई है।
  • दिसंबर में स्कूटरों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 26.38 प्रतिशत घटकर 2,84,384 इकाई रही।
  • एक साल पहले इस महीने में 3,86,305 स्कूटर बेचे गये थे।
  • मोटरसाइकिल की बिक्री में भी आठ साल की बड़ी गिरावट आई है। दिसंबर में मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.5 प्रतिशत घटकर 5,61,690 इकाई रह गई।
  • इससे पहले दिसंबर 2008 में इसमें 23.07 प्रतिशत गिरावट आई थी।
  • वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर में 5.06 प्रतिशत घटकर 53,966 इकाई रह गई।
  • दिसंबर 2016 में जो भी बिक्री हुई है, वह वाहन उद्योग द्वारा दिए गए अब तक के सबसे ज्यादा रियायतों की बदौलत हुई है।
  • वाहन बिक्री में नरमी इस महीने भी बने रहने की संभावना है, क्‍योंकि बजट आने की प्रतीक्षा में ग्राहक वाहन खरीदारी को आगे के लिए टालेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement