Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नवंबर में ऑटो इंडस्‍ट्री की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, कार से लेकर स्‍कूटर और ट्रैक्‍टर से लेकर वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी मांग

नवंबर में ऑटो इंडस्‍ट्री की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, कार से लेकर स्‍कूटर और ट्रैक्‍टर से लेकर वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी मांग

त्‍योहारी सीजन के बाद और शादी-विवाह के सीजन में नवंबर माह के दौरान देश में वाहनों की बिक्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: December 01, 2017 18:46 IST
नवंबर में ऑटो इंडस्‍ट्री की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, कार से लेकर स्‍कूटर और ट्रैक्‍टर से लेकर वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी मांग- India TV Paisa
नवंबर में ऑटो इंडस्‍ट्री की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, कार से लेकर स्‍कूटर और ट्रैक्‍टर से लेकर वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी मांग

नई दिल्‍ली। त्‍योहारी सीजन के बाद और शादी-विवाह के सीजन में नवंबर माह के दौरान देश में वाहनों की बिक्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इस दौरान मारुति सुजुकी, टोयोटा, फोर्ड व हुंडई सहित सभी प्रमुख कंपनियों की बिक्री बढ़ी। कारों से लेकर स्‍कूटर और वाणिज्यिक वाहनों से लेकर ट्रैक्‍टर सभी तरह के वाहनों की बिक्री में नवंबर माह के दौरान वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनियों का कहना है कि ग्रामीण बाजारों से बेहतर मांग के बीच नए मॉडलों को लेकर ग्राहकों में उत्साह से वाहन बिक्री को बल मिला है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर में बिक्री 14.1 प्रतिशत बढ़कर 1,54,600 वाहन रही। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 1,35,550 इकाई था। कंपनी का कहना है कि उसकी घरेलू वाहन बिक्री 1,45,300 इकाई रही है, जो नवंबर 2016 की 1,26,325 वाहनों की बिक्री से 15 प्रतिशत अधिक है।

छोटी कारों की श्रेणी में कंपनी की बिक्री में 1.8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। वहीं कॉम्पैक्ट श्रेणी की कारों की बिक्री 32.4 प्रतिशत बढ़ी है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की घरेलू वाहन बिक्री नवंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 44,008 इकाई रही। कंपनी का कहना है कि उसने नवंबर 2016 में 40,016 वाहन बेचे थे। एचएमआईएल के बिक्री निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले महीने की वाहन बिक्री में बढ़ोतरी में नई वरना, ग्रांड आई10, एलिट आई20 व क्रेटा का योगदान रहा।

फोर्ड इंडिया ने नवंबर महीने में 28.63 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ कुल 27,019 वाहन बेचे। कंपनी का कहना है कि नवंबर 2016 में उसने 21,004 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 13.1 प्रतिशत बढ़कर 7,777 इकाई रही और इसमें बड़ा योगदान एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट के नए संस्करण का रहा। कंपनी का कहना है कि नवंबर महीने में उसका निर्यात 36.19 प्रतिशत 19,242 इकाई रही। यह उसका सबसे अच्छा मासिक निर्यात रहा।

इसी तरह घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नवंबर में कुल बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 38,570 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में यह बिक्री 32,564 इकाई थी। कंपनी की अन्य इकाई महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री भी इस अवधि में 32 प्रतिशत बढ़कर 22,754 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 17,262 इकाई थी। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाहन बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 14,460 इकाई रही। इससे पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 9,574 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में उसकी मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 6,928 इकाई रही। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 3,819 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,646 इकाई थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 12,734 इकाई रही। इससे पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 11,309 वाहन बेचे थे। नवंबर में कंपनी की इटियॉस श्रृंखला की बिक्री 46.57 प्रतिशत घटकर 686 इकाई रही, जो इससे पिछले साल समान महीने में 1,284 इकाई रही थी।

दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 3,26,458 वाहन रही। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 2,69,948 वाहन था। कंपनी ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 2,63,970 इकाई रही है। यह पिछले साल की इसी माह की 2,37,757 इकाई की बिक्री से 11 प्रतिशत अधिक है।

कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉटर्स एग्री मशीनरी के ट्रैक्टरों की बिक्री 6.51 प्रतिशत बढ़कर 5,119 वाहन रही है। पिछले साल इसी माह में कंपनी की बिक्री 4,806 वाहन थी। समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 4,941 वाहन रही है जो पिछले साल इसी माह की 4,698 वाहन की बिक्री से 5.2 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल (वीईसीवी) की नवंबर में कुल बिक्री 54.9 प्रतिशत सुधरकर 4,916 वाहन रही है। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 3,174 इकाई था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement