Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. BS-III वाहनों पर पाबंदी से ऑटो कंपनियों को 1,200 करोड़ का नुकसान, मार्च में कारों की बिक्री में 8% का आया उछाल

BS-III वाहनों पर पाबंदी से ऑटो कंपनियों को 1,200 करोड़ का नुकसान, मार्च में कारों की बिक्री में 8% का आया उछाल

SIAM ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल से पाबंदी लगाए जाने के बाद ऑटो मोबाइल कंपनियों को 1,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Manish Mishra
Updated : April 11, 2017 13:19 IST
BS-III वाहनों पर पाबंदी से ऑटो कंपनियों को 1,200 करोड़ का नुकसान, मार्च में कारों की बिक्री में 8% का आया उछाल
BS-III वाहनों पर पाबंदी से ऑटो कंपनियों को 1,200 करोड़ का नुकसान, मार्च में कारों की बिक्री में 8% का आया उछाल

नई दिल्‍ली। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (SIAM) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल से पाबंदी लगाए जाने के बाद ऑटो मोबाइल कंपनियों को 1,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, घरेलू पैसेंजर वाहनों की बिक्री में मार्च में 9.96 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल मार्च में 2,56,920 पैसेंजर वाहन बिके थे वहीं इस साल के समान महीने में वाहनों की संख्‍या 2,82,519 रही।

यह भी पढ़ें :मोटर वाहन संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना

कारों की बिक्री में 8.17 फीसदी का उछाल

SIAM  के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में कारों की बिक्री में 8.17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च में 1,90,065 कारें बिकीं जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्‍या 1,75,709 थी। समीक्षाधीन माह में मोटरसाइकिल की बिक्री में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल मार्च में जहां 9,46,754 मोटरसाइकिल बिके थे वहीं इस वर्ष यह संख्‍या 9,15,199 रही। मार्च महीने में कुल 14,71,576 दोपहिया वाहन बिके जो पिछले वर्ष के 14,67,710 इकाइयों के मुकाबले मामूली ज्‍यादा है।

तस्‍वीरों में देखिए टेस्‍ला मॉडल तीन

tesla

tesla-1IndiaTV Paisa

tesla-2IndiaTV Paisa

tesla-5IndiaTV Paisa

tesla-3IndiaTV Paisa

tesla-4IndiaTV Paisa

कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री और एक्‍सपोर्ट में भी हुई बढ़ोतरी

सालाना आधार पर मार्च में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 9.3 फीसदी बढ़कर 87,257 यूनिट रही है। वहीं, समीक्षाधीन अवधि में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 2.83 लाख यूनिट रही है। सालाना आधार पर मार्च में कुल वाहनों का एक्सपोर्ट 13.6 फीसदी बढ़कर 3.05 लाख यूनिट रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement