नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से बिक्री में तेज गिरावट देख चुकी कार कंपनियां अब मांग बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर लेकर बाजार में उतर रही हैं। टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने आसान कर्ज योजनाओं का ऐलान किया है जिसकी मदद से ग्राहक बेहद कम EMI पर कार खरीद सकते हैं। कंपनियों की योजना है कि आसान कर्ज देकर कारों की मांग बढ़ाई जाए जिससे उत्पादन में तेजी आएगी। इस योजनाओं के साथ कुछ शर्तें भी जुडी हुई हैं, जिनको पूरा कर ग्राहक कार घर ले जा सकते हैं..
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक साथ कई योजनाओं का ऐलान किया है जिसमें ग्राहकों को कई तरह की छूट मिलेगी।
आज खरीदें, 2021 से चुकाएं- इस योजना के तहत आप कार के मालिक आज ही बन जाएंगे लेकिन EMI साल 2021 से शुरू होगी।
3 महीने की EMI में छूट- इस स्कीम के तहत आज कार खरीदने पर EMI 3 महीने बाद शुरू होगी।
कोई डाउन पेमेंट नहीं- इस स्कीम के तहत कार खरीदने पर 100 फीसदी ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस मिलेगा
स्टेप अप EMI- इस स्कीम में शुरुआती EMI 1234 रुपये प्रति लाख होगी इसमें आने वाले समय में बढ़त की जाएगी
महिंद्रा ने इसके साथ ही 8 साल के लोन, महिलाओं के लिए दरों में खास छूट का भी ऑफर किया है।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने भी कार खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए आसान फाइनेंसिंग की योजनाएं पेश की हैं। इसमें टियागो के लिए आसान किस्त योजना भी दी गई है, जिसमें पहले 6 महीने तक EMI 5000 रुपये प्रति महीना रहेगी (5 साल के लिए 5 लाख के लोन पर), इसके बाद EMI में धीरे धीरे बढ़त की जाएगी। वहीं ऑन रोड कीमत के 100 फीसदी पर कर्ज, लंबी अवधि के कर्ज, कोरोना योद्धाओं (डॉक्टर, नर्स, पुलिस) के लिए खास छूट शामिल हैं।