Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में उछाल से अगस्त में 3.43% बढ़ी वाहन बिक्री: SIAM

कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में उछाल से अगस्त में 3.43% बढ़ी वाहन बिक्री: SIAM

SIAM के मुताबिक अगस्त के दौरान देश में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 29.56 प्रतिशत और थ्री व्हीलर्स की बिक्री में 22.83 प्रतिशत बढ़ी है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : September 11, 2018 12:21 IST
August Auto Sale rose 3.43 percent on strong demand of commercial vehicles

August Auto Sale rose 3.43 percent on strong demand of commercial vehicles

नई दिल्ली। देश में ऑटो कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक अगस्त के दौरान देश में कुल वाहन बिक्री में 3.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। SIAM के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर सेग्मेंट में गाड़ियों की बिक्री कम हुई है लेकिन कमर्शियल गाड़ियों की सेल में उछाल दर्ज किया गया है।

SIAM के मुताबिक अगस्त के दौरान देश में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 29.56 प्रतिशत, थ्री व्हीलर्स की बिक्री में 22.83 प्रतिशत और टू-व्हीलर्स की बिक्री मे 2.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 2.46 प्रतिशत घटी है। SIAM के मुताबिक अगस्त के दौरान केरल में आई बाढ़ की वजह से बिक्री कुछ हद तक प्रभावित हुई है।

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के दौरान देश की घरेलू मार्केट में कुल 2381931 गाड़ियों की बिक्री हुई है जिनमें 1946811 टू-व्हीलर्स, 287186 पैसेंजर गाड़ियां, 84668 कमर्शियल गाड़ियां और 63199 थ्री व्हीलर्स हैं।

भारत में बनने वाली गाड़ियों की विदेशों में भी अच्छी मांग निकलकर आयी है, यही वजह है कि अगस्त के दौरान वाहन निर्यात में 23.70 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। SIAM के मुताबिक अगस्त के दौरान देश से कुल 411357 वाहनों का निर्यात हुआ है जिनमें 288880 टू-व्हीलर्स, 51510 थ्री व्हीलर्स, 9274 कमर्शियल वाहन और 60811 पैसेंजर वाहन हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement